लखनऊ. यूपी पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे शुरू होगी. हर विकास खंड पर एक साथ मतगणना प्राम्‍म्‍भ होगी. मतपत्रों के बक्‍से हर विकासखंड पर एक साथ खोले जाएंगे.

यूपी पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार और मतदाताओं में भारी उत्साह है. जिला पंचायत सदस्य के कुल पद  3050 पर 44397 उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला होगा. क्षेत्र पंचायत सदस्य के कुल 75852 पद के लिए 342439 उम्मीदवार मैदान में है. वहीं ग्राम प्रधान के लिए कुल 58176 पद के लिए 347439 उम्मीदवार हैं. ग्राम पंचायत सदस्य कुल पद 732485 के लिए 438277 उम्मीदवार हैं. इन सभी पदों के लिए 319317 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं. सुबह 8 बजे से गणना शुरू होगी जो खत्म होने तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें – SC का मतगणना पर रोक लगाने से इनकार, कहा – प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन हो

बता दें कि उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की काउंटिंग रोकने की मांग पर सुप्रीमकोर्ट ने इनकार कर दिया है. पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को होगी. SC ने पंचायत चुनाव काउंटिंग पर आदेश दिया कि मतगणना के दौरान प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो. सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ मतगणना कराने का आदेश दिया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें