वाराणसी. यूपी एसटीएफ और पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस और एसटीएफ ने एक नाई को 5.4 किलो चरस के साथ रंगेहाथ दबोचा है. जब्त चरस की कीमत 2.5 करोड़ आंकी जा रही है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- महबूब, मोहब्बत और मौत का खेलः GF की बात सुन खौला BF का खून, हत्या कर सूटकेस में भरकर फेंका, कातिल ने खाकी को सुनाई ‘खूनी लवस्टोरी’

बता दें कि पूरा मामला थाना रोहनिया का है. एसटीएफ और पुलिस को सूचना मिली थी कि गिरोह का एक शख्स चरस की तस्करी कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और उसे धरदबोचा. पुलिस ने जिस गिरोह के तस्कर को पकड़ा है, उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी. इससे पहले भी गिरोह के 2 सदस्य पुलिस के हाथ चढ़े थे. पुलिस ने दोनों को चरस के साथ गिरफ्तार किया था.

इसे भी पढ़ें- UP की लठैत पुलिस बेलगाम! चौकी के अंदर दिखी दरोगा की गुंडई, युवक का बाल नोंचकर बेरहमी से पीटा, VIDEO में देखें खाकी का ‘खलनायक’ रूप

पुलिस ने जिस तस्कर को पकड़ा है, वह नाई है. पूछताछ में तस्कर ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है. आरोपी हिमाचल से तरस लेकर दिल्ली पहुंचा था और दिल्ली से बस बैठकर वाराणसी पहुंचा था. बस ही जैसे उसने कदम नीचे रखा, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.