बिजनौर. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने से गंगा का जलस्तर बढ़ा है. गंगा के तेज बहाव में नांगलसोती के गांव गौसपुर में गंगा ने भूकटाव शुरू कर दिया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

प्रशासन ने गांव में अनाउंसमेंट कराकर ग्रामीणों को गंगा तट की ओर न जाने की हिदायत दी है. भारी बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने से रविवार को गांव गौसपुर में कटान शुरू हो गया. सूचना पर तहसीलदार राधेश्याम शर्मा, डिप्टी कमीशनर जीएसटी नीरज सिंह ने राजस्व टीम के साथ गांव का दौरा किया. गौसपुर के ग्रामीणों में कृषि भूमि के कटान को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं. भूकटाव से मात्र 75 मीटर दूर रहे गए घरों के स्वामियों में दहशत का माहौल है.

इसे भी पढ़ें – कोसी नदी का बढ़ा जलस्तर, जिला प्रशासन ने लालपुर पर बने अस्थाई पुल को किया ध्वस्त

गांव वालों का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारी गांव का दौरा कर चुके हैं, लेकिन अब तक कटान रोकने के लिए तटबंध नहीं बनाए गए, जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गंगा में समा रही फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की है.

Read more – Delhi Government Announces Ex-Gratia of Rs 1 Crore to Families of Martyrs from Défense Forces