लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में ’’महिलाओं का स्वास्थ्य’’ विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम की अध्यक्षता में किया गया. इस कार्यशाला का शुभारंभ आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम व उपाध्यक्ष सुषमा सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नामित डाॅ. सरिता सक्सेना अधीक्षिका अवन्ती बाई महिला चिकित्सालय लखनऊ ने उपस्थित होकर प्रदेश के जिला महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी उपलब्ध व्यवस्थाओं और महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. डाॅ. सरिता सक्सेना ने जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, सम्पूर्णा क्लीनिक तथा वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. इस कार्यक्रम में डाॅ. सक्सेना ने उपस्थित आयोग के पदाधिकारियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान किया.

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उप्र राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्ष द्वारा मासिक बैठक में माह जून 2021 में आयोग पदाधिकारियों द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों के महिला चिकित्सालयों, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के निरीक्षण के कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में आयोग द्वारा आगामी माह में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया.

इसे भी पढ़ें – जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव : बीजेपी ने पूर्व विधायक राजरानी रावत को घोषित किया अपना प्रत्याशी

सदस्य सचिव अर्चना गहरवार ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया. कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम, उपाध्यक्ष सुषमा सिंह और सदस्यों में अनीता सिंह, सुमन चतुर्वेदी, इन्द्रवास सिंह, सुनीता बंसल, निर्मला द्विवेदी, राखी त्यागी, निर्मला दीक्षित, मीना कुमारी, डॉ. कंचन जायसवाल, प्रभा गुप्ता, पूनम कपूर, मनोरमा शुक्ला, ऊषारानी, अनीता सचान, कुमुद श्रीवास्तव, रामसखी कठेरिया, संगीता तिवारी, सुमन सिंह, अंजू प्रजापति, अर्चना, मिथिलेश अग्रवाल, रंजना शुक्ला, वित्त व लेखाधिकारी स्वाती वर्मा और डाॅ. सरिता सक्सेना चिकित्सा अधीक्षिका सहित अन्य पदाधिकारी-अधिकारी उपस्थित रहे.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak