लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस चालकों की हड़ताल जारी है. इसको लेकर बड़ी खबर खबर आ रही है. हड़ताल पर योगी सरकार ने सख्त जवाब दिया है. सरकार ने कहा कि कोई मरीज मरा तो एंबुलेंस चालक पर एफआईआर की जाएगी. आउटसोर्सिंग कंपनी पर भी केस दर्ज होगा.

स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने एंबुलेंस चालकों और कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी है कि कोई मरीज मरा तो ड्राइवर और कर्मचारियों को जेल भेजा जाएगा. बता दें कि एंबुलेंस चालकों ने वेतन और नौकरी की प्रमुख मांगों को लेकर हड़ताल कर दी है. एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से यूपी में मरीजों और परिवारजनों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. कई जगह से ऐसी खबरें आई है जहां लोग मरीज को खाट और वाहनों के जरिए जैसे-तैसे लेकर अस्पताल तक पहुंच रहे है.

इसे भी पढ़ें – यूपी में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल जारी, संचालन पूरी तरह से ठप

वहीं सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि किसी मरीज की जान एंबुलेंस चालक की वजह से गई तो उसपर एफआईआर दर्ज की जाएगी. यूपी के सीएम योगी ने आदेश जारी कर कहा है कि किसी भी मरीज की जान एंबुलेंस ना मिलने के कारण हुई तो उस चालक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. साथ हीआउटसोर्सिंग कंपनी पर भी केस दर्ज होगा.

Read more – Tokyo Olympics: Organisers Report Four New Cases of COVID-19 in Games Village