लखनऊ। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए जिलेवार सूची बुधवार को जारी कर दी गई है. 2015 के हिसाब से इस बार महिलाओं को ज्यादा मौका मिला है. इतना ही नहीं अनारक्षित सीटों में भी बदलाव हुआ है. सूची में अमेठी, मऊ, कासगंज, कन्नौज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, सोनभद्र और हमीरपुर सीट अनारक्षित हो गई हैं. पहले यह सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित थीं.

अन्य पीछड़ा वर्ग के लिए ये सीटें

इसी तरह से वाराणसी, संभल, बदायूं, कुशीनगर, बरेली, एटा और हापुड़ की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीटों को ओबीसी (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है. जबकि मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, बलिया, संत कबीर नगर, चंदौली, सहारनपुर, ललितपुर, आंबेडकरनगर, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, बांदा, पीलीभीत और बस्ती जिले को ओबीसी कैटिगरी में डाला गया है.

महिला यहां बनेंगी जिला पंचायत अध्यक्ष

गाजीपुर, आगरा, सुलतानपुर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, बहराइच, बलरामपुर, अलीगढ़, जौनपुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर और गाजीपुर जिलों में महिलाओं के लिए आरक्षित है.

इसे भी पढ़ें – पंचायत चुनाव: चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

अनुसूचित जाति को बुंदेलखंड में प्राथमिकता

जबकि कानपुर नगर, औरैया, महोबा, चित्रकूट, जालौन, झांसी, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, मिर्जापुर और राजबरेली की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई हैं.

ये जिले सामान्य वर्ग के लिए

सामान्य वर्ग की श्रेणी में गौतम बुद्ध नगर, हमीरपुर, गोंडा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, अयोध्या, मथुरा, देवरिया, महाराजगंज, गोरखपुर, अमेठी, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस, भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, फिरोजाबाद, कासगंज, मऊ, सोनभद्र, अमरोहा और गोंडा जिले शामिल हैं.