Use Of Newspapers In Garden: रायपुर. जिस अखबार को पढ़ने के बाद लोग उसे रद्दी मान लेते हैं. उसका आप कम्पोस्ट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां ये सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है. लेकिन पुराने अखराब का इस्तेमाल कम्पोस्ट के रूप में किया जा सकता है. आप अखबारों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर किसी भी कम्पोस्ट में डाल सकते हैं. इस तरह अखबारों का इस्तेमाल करने से खाद बेहतर बनती है.

लोग अपने घरों में कई ऐसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं, जो कुछ समय बाद बेकार हो जाती हैं. एक बार इस्तेमाल के बाद ऐसी चीजें ज्यादा किसी काम की नहीं रहती हैं. ऐसी ही एक चीज है अखबार यानी न्यूज पेपर जिसे लोग पढ़ने के बाद रद्दी मानकर या तो फेक देते हैं या बेच देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि इसी न्यूज पेपर को आप अपने होम गार्डनिंग में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. रद्दी अखबार का आप गार्डनिंग में कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कर सकते हैं गार्डनिंग में न्यूज पेपर का इस्तेमाल.

पानी सुखाने के आएगा काम (Use Of Newspapers In Garden)

वहीं पौधे में अक्सर लोग जरूरत से ज्यादा पानी डाल देते हैं जिससे पौधे खराब हो जाते हैं या गलने लगते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अगर गलती से पौधों में ज्यादा पानी डाल दिया है, तो आप इसे कुछ पुराने न्यूज पेपर लेकर पौधों में डाल सकते हैं. ऐसा करने से सारा एक्स्ट्रा पानी न्यूज पेपर में जमा हो जाएगा और उसे पौधों से निकालना आसान होगा. इससे आपका पौधा अधिक पानी की वजह से सड़ने से बच जाएगा.

पौधों को सर्दी से बचाता है अखबार(Use Of Newspapers In Garden)

सर्दी के दिनों में कई बार ठंड बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिससे पौधे प्रभावित होने लगते हैं. ऐसे में पौधों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए आप न्यूज पेपर का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं. आप न्यूज पेपर को पौधे के चारों तरफ लपेट सकते हैं. इससे पौधा अधिक ठंड यानी पाला से बच जाएगा. वहीं ऐसे करने से आपका पौधा अधिक ठंड से बच जाएगा.