नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर जिले में अपने पिता के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे बेटे को मौत ने अपनी चपेट में ले लिया. ये हादसा तब हुआ जब बेटा अंतिम संस्कार में उपयोगी चीजें खरीदने बाजार गया हुआ था.

जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील कुमार (32) की बाईक एक वैन से टकरा गई. ये हादसा मितौली-मैगलगंज लिंक रोड पर हुआ. हादसे के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के सर पर गंभीर चोटे आई थी और उन्होंने अपने सर पर हेलमेट नहीं पहना था. डॉक्टरों के मुताबिक यदि उन्होंने हेलमेट पहना होता तो संभवतः उनकी मौत नहीं होती.

वहीं हादसे के बाद वैन के मालिक और चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है और अब परिजन पिता के शव के साथ अब बेटे का भी अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे है.

गांव वालों के मुताबिक शिवपुरी गांव के निवासी सुनील कुमार के पिता राम असरे का निधन शुक्रवार की रात को लंबे समय से चल रही बीमारी के बाद हुआ. शनिवार को परिवार के सदस्य शव के दाह संस्कार की तैयारियां कर रहे थे. सुनील को इस काम में उपयोग की जाने वाली कुछ सामग्रियों को बाहर से खरीदकर लाने को कहा गया था. वह बाजार खरीददारी करने जा ही रहा था कि उसकी दुर्घटना में मौत हो गई.