सदाफ हामिद, भोपाल। कोरोना के इलाज की अभी तक कोई भी दवाई नहीं बनी है। कोरोना के जानलेवा खतरे से बचने का एकमात्र कारगर उपाय वैक्सीनेशन को ही माना जा रहा है। तीसरी लहर से बचाने के लिए सरकार हर एक व्यक्ति के टीकाकरण पर जोर दे रही है। प्रदेश में एक बार फिर से वैक्सीनेशन का महाअभियान की शुरुआ्रत होने जा रही है। 25 और 26 अगस्त को प्रदेश भर में वैक्सीनेशन का महाअभियान चलाया जाएगा। वैक्सीनेशन के महाअभियान को रफ्तार देने के लिए अब धार्मिक-सामाजिक संगठनों की भी मदद ली जाएगी।

इसे भी पढे़ं : पेट्रोल-डीजल की महंगाई पर BJP जिला अध्यक्ष का बेतुका बयान, कहा- तालिबान चले जाइए वहां पेट्रोल भरवाने वाला कोई नहीं है

वैक्सीनेशन की तैयारी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक ली। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि जन-जन तक टीकाकरण का महत्व संदेश पहुंचाए। साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है। केवल राजधानी भोपाल में ही डेढ़ लाख नागरिकों वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और पूरे प्रदेश में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसे भी पढे़ं : दबंगो ने स्कूल की भूमि पर किया कब्जा, शिक्षकों के साथ की मारपीट, संघ ने की कार्रवाई की मांग

इसके पहले भी 22 जून को वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले ही दिन मध्य प्रदेश ने रिकॉर्ड कायम किया था। जहां महाअभियान के पहले दिन एमपी में 16,41,042 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली थी। वैक्सीनेशन के दूसरे दिन लगभग 9 लाख वैक्सीन की डोज लगाकर प्रदेश पहले स्थान पर बना हुआ है। देश में 1 दिन में सबसे ज्यादा दो बार वैक्सीनेशन का यह रिकॉर्ड फिर एमपी के नाम हो गया है।

इसे भी पढे़ं : राजधानी के सिनेमाघरों में इंटरवल खत्म, ‘बेल-बॉटम’ रिलीज, दर्शकों को इन बातों का रखना होगा ध्यान