Vastu Tips: नकारात्मक ऊर्जा का आपके घर में होना किसी भी तरह से सही नहीं है. लेकिन कुछ आसान से संकेत हैं जिनके आधार पर आप ये जान सकते हैं कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है या नहीं. ऐसा होने से कई चीजें आपके वश में नहीं रह जाती.

घर में हमेशा कलह और परेशानी बनी रह सकती है. जीवन में सफलता की चाह रखने वालों को सफलता मिलने में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. घर के सामान का टूटना फूकना और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का बार-बार खराब होना. परिवार के किसी सदस्य की बीमारी का लंबे समय तक इलाज के बाद भी ठीक ना होना किसी अच्छे कार्य या अच्छे अवसर की फल प्राप्ति के अंतिम चरण में ही अटक जाना. घर के सभी सदस्यों का हर समय सुस्ती महसूस करना दिमाग में बार बार नकारात्मक विचार आना और अपने जीवन को समाप्त करने के बारे में सोचना.

लोगों को घर में होती है निराश और थकान

यह लोगों को आलसी और उदास बना देता है, साथ ही व्यक्ति के व्यवहार में कड़वाहट भर जाती है. नकारात्मक ऊर्जा की वजह से तन और मन से सकारात्मक भावनाएं बाहर चली जाती हैं. जिससे लोग हमेशा निराश और थका हुआ महसूस करते हैं. अगर आपको भी अपना घर बिल्कुल नीरस लगने लगा है, तो आप भी अपने घर से नकारात्मक और बुरी ऊर्जा को दूर करने के लिए तैयार हो जाइए.

घर से टूटा हुआ सामान हटा दें

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटे सामान जैसे फर्नीचर, घड़ी आदि नहीं रखनी चाहिए। ऐसी चीजें घर की सजावट तो खराब करती ही हैं. साथ ही वे नकारात्मक ऊर्जाओं को आकर्षित करती हैं.

रात में ना करें परफ्यूम का इस्तेमाल

घर की इन चीजों से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. जिससे धन व सुख का अभाव होता है। भूल कर भी ना करें यह काम रात में कभी भी सुगंधित चीजें जैसे परफ्यूम इत्र आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए. तेज सुगंध से नकारात्मक शक्तियां आपकी तरफ आकर्षित होती हैं.

ये भी पढ़ें-