Vastu Tips For Pen Holder: घर में किसी भी चीज को रखने के लिए सही दिशा में जानना बेहद जरूरी माना जाता है, वरना इसका असर व्यक्ति के जीवन पर अशुभ पड़ता है और उसे कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में कई लोग पेन को लिखने के बाद कहीं न कहीं रख देते हैं और ज्यादातर घरों में पेन होल्डर होने के बावजूद उसे सही दिशा में नहीं रखा जाता है. जिससे अशुभ परिणाम झेलना पड़ जाता है.

आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे की घर और ऑफिस में पेन होल्डर किस दिशा में रखना चाहिए.

घर में पेन होल्डर को इस दिशा में रखें (Vastu Tips For Pen Holder)

घर में पेन होल्डर को उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ माना जाता है. इससे व्यक्ति को पढ़ाई में सफलता मिलती है और उसे कभी किसी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है.

पेन होल्डर है सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र

पेन होल्डर सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र माना जाता है. इसलिए अगर आपके घर में पेन होल्डर में पेन नहीं रखें और इसके अलावा किसी भी दिशा में रखें हैं, तो इसे तुरंत ही हटा दें और होल्डर में ही रखें.

बिना कैप के न रखें पेन

पेन होल्डर में बिना कैप के पेन को नहीं रखना चाहिए. इससे घर में कलह-क्लेश की स्थिति पैदा होती है और व्यक्ति को काम में कभी सफलता नहीं मिलती है. इसलिए भूलकर भी बिना कैप के पेन को पेन होल्डर में न रखें.

इस रंग का रखें पेन होल्डर

अगर आप घर में पेन होल्डर रख रहें हैं, तो नीले रंग का पेन होल्डर रखें. यह शांति और शुद्धता का प्रतीक है. इसलिए पेन होल्डर को रखते समय इन बातों का ध्यान अवश्य रखें.

ऑफिस में पेन होल्डर इस दिशा में रखें

ऑफिस में पेन होल्डर को पूर्व दिशा में रखें. इससे व्यक्ति को कभी भी असफलता का सामना नहीं करना पड़ेगा और शुभ परिणाम की भी प्राप्ति हो सकती है. वहीं वास्तु के अनुसार अगर ऑफिस में बैठा जाए, तो इससे व्यक्ति को जीवन में हमेशा तरक्की मिलती है. इसलिए ऑफिस में सही दिशा में बैठने के साथ पेन होल्डर को भी उसी दिशा में रखें. इससे पदोन्नति की प्राप्ति हो सकती है.