1.  रायपुर. उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू अपने एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. इसी के मद्देनजर आज पुलिस कंट्रेल रूम में बैठक रखी गई. बैठक आईजी प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में रखी गई. इस दौरान वीवीआईपी सुरक्षा, एसपी एमएल कोटवानी भी बैठक में मौजूद थे. जिसमें उपराष्ट्रपति के सुरक्षा को लेकर चर्चा  की गई और सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए. बता दें कि पुलिस ने वैंकया नायडू के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जहां तकरीबन 400 अधिकारी सहित 1 हजार जवान उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
 आपको बता दें कि देश के उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आयंगे.  उपराष्ट्रपति यहां आयोजित प्रदेश के एक मात्र पत्रकारिता विश्वविद्दालय कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्दालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. दीक्षांत समारोह राजधानी के ही साईंस कालेज के ऑडिटोरियम में किया जाएगा.