Bihari students Beating in Bengal: बंगाल में बिहारी (Bihar) छात्रों की पिटाई का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में परीक्षा देने गए बिहार के छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने खुद बंगाल में बिहारी छात्रों की पिटाई का वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। गिरिराज सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। वहीं मामले में सिलीगुड़ी पुलिस (Siliguri Police) ने रजत भट्टाचार्य नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बता दें कि Lalluram.Com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Mahalakshmi के कातिल की पेड़ से लटकी मिली लाशः महालक्ष्मी को मारकर किए थे 59 टुकड़े, बेंगलुरु मर्डर केस में आया नया मोड़, सुसाइड नोट से हुआ ये खुलासा

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो छात्र जमीन पर लेटे हुए हैं। इसी दौरान कुछ लोग रूम में अंदर आ जाते हैं। इसमें से एक रजत भट्टाचार्य नाम का शख्स भी है।

Amit Shah: ‘राहुल बाबा की तीन पीढ़ियों में इतना दम नहीं की 370 वापस ले आएं…’ अमित शाह का कांग्रेस सांसद पर वार- Jammu & Kashmir Assembly Elections

युवक बिहार से परीक्षा देने आए युवकों से मारपीट और उनके साथ दुर्व्यवहार करता दिख रहा है। इससे भी मन नहीं भरता है तो छात्रों से कान पकड़वाकर माफी मंगाने को विवश करता है। वीडियो में आरोपी शख्स कर रहा है कि बिहार और यूपी से नकली प्रमाणपत्र लेकर बिहार के युवक एसएससी परीक्षा के लिए आ रहे हैं और हमारे युवकों की नौकरियां छीन रहे हैं। हम बांग्ला पाखो संगठन से हैं और हमें बताया गया था कि उनके पास नकली प्रमाणपत्र हैं। इसलिए हम उन्हें पकड़ने के लिए वहां गए थे। हालांकि कुछ अन्य व्यक्ति एसएसबी से जुड़े हुए थे, जिन्होंने उन्हें बचा लिया और वे भाग गए।

पैरासिटामॉल सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, कहीं आप भी इन दवाइयों का करते हैं इस्तेमाल तो देख ले सूची- 53 Medicines Failed in Quality Test

बांग्ला पाखो नामक संगठन से जुड़ा है आरोपी शख्स

पुलिस सूत्रों के अनुसार बिहार के छात्रों के साथ मारपीट करने वाला शख्स रजत भट्टाचार्य है। वह बांग्ला पाखो नामक संगठन से जुड़ा है। यह संगठन बंगाली भाषा की वकालत करने के लिए जाना जाता है।

BIG BREAKING: संजय राउत को 15 दिन जेल की सजा, कोर्ट ने 25 हजार का जुर्माना भी लगाया- Sanjay Raut

छात्रों के पास खोज रहे थे नकली प्रमाण पत्र 
रजत भट्टाचार्य ने कहा कि हम उन्हें पुलिस के पास ले जाना चाहते थे। जब पूछा गया कि आपने पहले पुलिस को क्यों नहीं बताया, तो रजत ने जवाब दिया कि हम उन्हें पहले रंगे हाथों पकड़ना चाहते थे और फिर पुलिस के पास ले जाने की योजना थी। जब पूछा गया कि आपने कैसे पता लगाया कि उनके पास नकली प्रमाणपत्र हैं, तो रजत ने कहा कि हमने उन प्रमाणपत्रों को देखकर पता लगाया।

पाकिस्तानी महिला से दिल लगाना पड़ा महंगा…. कश्मीरी युवक को जाना था पाकिस्तान, पहुंच गया जेल, पढ़े कश्मीर टू जेल पहुंचने की ‘1675 किलोमीटर प्यार वाली दास्तान’- Online Dating LOVE STORY

डॉक्यूमेंट को नहीं फाड़िएगाः छात्र

वायरल वीडियो में कुछ लोग बंगाली में बात करते हुए छात्रों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। एक व्यक्ति काफी नाराज दिख रहा है। वह व्यक्ति छात्रों से परिचय के साथ यह पूछ रहा है कि छात्र यहां क्यों आएं हैं? एक छात्र ने बताया कि वो एसएससी की जीडी के लिए पहुंचा है जो सिलीगुड़ी में सेंटर है। इस पर गुस्से में वह व्यक्ति छात्रों से डॉक्यूमेंट की मांग कर रहा है। इस पर छात्र हाथ-पैर जोड़ते हुए कह रहे हैं कि वो चले जाएंगे। डॉक्यूमेंट को नहीं फाड़िएगा।

‘Congress-PDP-NC ने धरती के स्वर्ग को आतंकवाद का वेयरहाउस बना दिया था…’, जम्मू-कश्मीर के चुनावी रण में CM योगी आदित्यनाथ की धमाकेदार एंट्री, लगाए कई गंभीर आरोप- CM Yogi Adityanath 

गिरिराज सिंह ने की घटना की निंदा

इस वीडियो को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता सरकार के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया दी है। गिरिराज सिंह ने गुरुवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि- बंगाल में रोहिंग्या मुसलमान के लिए रेड कारपेट और परीक्षा देने गए बिहार के बच्चे के साथ मारपीट ? क्या ये बच्चे हिंदुस्तान के अंग नहीं? क्या ममता सरकार ने सिर्फ बलात्कारियों को बचाने का ठेका ले रखा है?

सीएम योगी की राह पर चला कांग्रेस शासित ये राज्य… होटल-ढाबों और रेस्तरां वालों के लिए जारी किया ‘नेमप्लेट’ वाला फरमान, पार्टी हाईकमान ने लगाई फटकार- Nameplate Controversy

मुझे मामले की उचित जानकारी नहींः मंत्री शोवन देब

वहीं बिहारी युवकों के साथ मारपीट के मामले के वायरल वीडियो पर बंगाल के मंत्री शोवन देब ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्री ने कहा कि मुझे मामले की उचित जानकारी नहीं है। अगर ऐसा कुछ हुआ है तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करेगी। मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मामला मेरी जानकारी में नहीं है।

Vinesh Phogat: मुश्किल में फंसी विनेश फोगाट, NADA ने नोटिस जारी कर 14 दिन के भीतर मांगा जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H