Viral Video. भाजपा के लोग आए दिन संविधान बदलने की बात करते रहते हैं. लोकसभा चुनाव से पहले एक भाजपा प्रत्याशी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह संविधान बदलने के लिए चार साै सीटों पर जीत की बात कहते दिखाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो यूपी की फैज़ाबाद लोकसभा सीट से 2 बार के BJP सांसद और 5 बार MLA रह चुके लल्लू सिंह का है.

बीजेपी कैंडिडेट लल्लू सिंह का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वे कह रहे हैं कि “संविधान बदलना या कोई संशोधन करना है तो लोकसभा की 400 सीटों पर बीजेपी को जीत चाहिए. सरकार तो 272 पर भी बन सकती है, लेकिन नया संविधान नहीं बना सकता.” हालांकि संविधान बदलने के बयान कई बीजेपी कैंडिडेट दे चुके हैं.

इसे भी पढ़ें – Lok Sabha Election: गाजीपुर में सपा और BJP में मुकाबला, मुख्तार के भाई अफजाल को लगातार दूसरी बार मिलेगी जीत?

इस वीडियो को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि PDA भाजपा को मिलकर हराएगा क्योंकि भाजपा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को मिले आरक्षण को, नया संविधान बनाकर ख़त्म करना चाहती है. भाजपा जनता की सेवा या कल्याण के लिए नहीं बल्कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए संविधान को बदलने के लिए जीतना चाहती है. सदियों से 4-5% प्रभुत्ववादी सोच के लोग 90-95% लोगों को अपना गुलाम बनाए रखना चाहते हैं. इसीलिए इस बार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मिलकर भाजपा को हराएंगे और संविधान व आरक्षण को बचाएंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग ऐसे बयानों का तुरंत संज्ञान ले, क्योंकि संविधान को मूलभूत रूप से बदलने की बात करने से बड़ा लोकतांत्रिक उल्लंघन और क्या हो सकता है. जनता पूछ रही है हमारे अधिकारों के खात्मे की साज़िश क्या आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ! भाजपा हटाओ, आरक्षण बचाओ!

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक