प्रतापगढ़. 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद एवं उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उमेश पाल हत्याकांड के बाद एक बार फिर चर्चा में आए अतीक अहमद के साथ कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद अब बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल इस वीडियो की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.

दरअसल, वायरल वीडियो प्रतापगढ़ जनपद के रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक मुशायरा का बताया जा रहा है. वीडियो 6 साल पुराना है. वायरल वीडियो में मंच से बीजेपी नेता एवं पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि हमारे आप के बीच मेरे भाई मेरे मित्र हमारे प्रदेश के जनपद के भाई अतीक जी आए हैं. उनका स्वागत है, अभिनंदन है. मंच से पूर्व मंत्री कह रहे हैं कि हम लोग तो अक्सर मिलते रहते हैं. भाई हैं, मित्र हैं. उन्होंने कहा, यहां शायद ही कोई बच्चा यहां होगा, जो अतीक भाई को न जानता हो. जो अतीक भाई के साथ न घुला-मिला हो. बीजेपी नेता शिवाकांत ओझा कहते हैं अतीक भाई आपका अपने घर में, अपने परिवार में स्वागत है. आप आए, हम आपका स्वागत, खैरमखदम करते हैं.

शिवाकांत ओझा उस समय समाजवादी पार्टी में थे. सपा में शामिल होकर 2012 के चुनाव में वह विधानसभा पहुंचे और मंत्री बने थे. शिवाकांत ओझा पहली बार राम लहर में वर्ष 1991 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में पट्टी से विधायक निर्वाचित हुए थे. उस समय कल्याण सिंह सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री रहे. दो साल बाद हुए मध्यावधि चुनाव में वह हार गए थे. इसके बाद 1996 व 2002 में लगातार बीरापुर से भाजपा के टिकट पर विधायक बने. 2007 में बसपा की लहर में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2009 में बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए. फिर 2012 में सपा में शामिल हो गए. 2014 में अखिलेश सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री बने. हालांकि 2022 में फिर बीजेपी में घर वापसी की.

बता दें कि इसके पहले प्रतापगढ़ के रहने वाले कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का भी फोटो वीडियो अतीक अहमद के साथ वायरल हुआ था. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को जमकर घेरा था. इमरान प्रतापगढ़ी अतीक अहमद की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में उनके तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा था कि इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तलक कोई अतीक अहमद नहीं होगा. बड़ी दुश्वारियां हैं पर जिसे गाया जरूरी है, छलक कर दर्द होंठो तक चला आया जरूरी है, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, तुम्हारे शहर पर इस शख्स का साया जरूरी है.

गौरतलब है कि प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के 15 अप्रैल शनिवार को देर शाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी सिंह ने पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद तीनों हत्यारोपियों ने खुद सरेंडर कर दिया था.

इसे भी पढ़ें: माफिया अतीक की काली कमाई के कुबेरों पर एक्शन नहीं, ED की छापेमारी के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक