आशुतोष तिवारी, रीवा। परीक्षा में नकल को लेकर मध्यप्रदेश एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। ताजा मामला रीवा जिले का है। जिले के त्योंथर तहसील क्षेत्र के बघेड़ी चाकघाट स्थित निजी कॉलेज टीडी महाविद्यालय (TD College) में LLB की परीक्षा में खुलेआम नकल कराने का दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक वीडियो 5 सेकंड और दूसरा वीडियो 40 सेकंड है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक ही कमरे में कई छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। वहीं सभी छात्राएं पूरे क्लास में घूम-घूमकर परीक्षा दे रहे हैं। एक-दूसरे के आंसर शीट को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे हैं।

ये बिहार नहीं एमपी की तस्वीर हैः नर्सिंग परीक्षा में छात्रों ने जमकर किया नकल, एक-दूसरे की कॉपी देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखे, हाईकोर्ट की फटकार का नहीं हुआ असर

भिंड में सामूहिक नकल का VIDEO वायरल: सरकारी कॉलेज में BSC-BA के छात्र अकल नहीं नकल के भरोसे दे रहे परीक्षा, नोटिस जारी कर मांगा गया जवाब

सोशल मीडिया पर नकल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। जानकारी मिल रही है कि टीडी महाविद्यालय प्रबंधन पैसे लेकर खुद खुलेआम नकल की व्यवस्था कराता है।

बीजेपी नेता प्रीतम लोधी ने मांगी माफीः कहा- मेरे बयान से ‘ब्राह्मण देवता’ को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं, अपने आप को अपराधी महसूस कर रहा हूं

ग्वालियर नकल और भिंड नकल नेशनल स्तर पर बटोरी थी सुर्खियां

मध्यप्रदेश में परीक्षा और नकल का नाता अटूट हो गया है। परीक्षा बिहार बोर्ड की हो या फिर यूनिवर्सिटी की हो, अक्सर यहां होने वाली नकल के फोटो-वीडियो वायरल होेत रहते हैं। पिछेल दिनों ग्वालियर में हुए नर्सिंग परीक्षा में जमकर करने का वीडियो वायरल हुआ था। नर्सिंग परीक्षा में नकल का वीडियो नेशनल स्तर पर सुर्खियां बटोरी थी। वहीं भिंड-मुरैना जिले से तो अक्सर परीक्षा में नकल का वीडियो सामने आते रहता है। इसी साल जुलाई महीने में लहार के शासकीय कॉलेज में परीक्षा के दौरान नकल करते छात्र-छात्राएं कैमरे में कैद हुए थे। BSC-BA की परीक्षा में गाइड और पर्चियां रखकर नकल कर रहे छात्रों का वीडियो वायरल हुआ था। परीक्षा के दौरान ड्यूटी शिक्षक की मौजूदगी में सामूहिक नकल चल रही थी।

मप्र लोक शिक्षण संचालनालय से बड़ी चूक: ‘शिक्षक दिवस’ पर लिखे पत्र में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को बताया देश का पहला राष्ट्रपति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus