पाइप लाइन की खुदाई करते दौरान में खजाना मिला. जिसके बाद लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी और ठेकेदार पर खजाना बंदरवाट करने का आरोप लगाया है. वहीं भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज भी कर दिया. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई. इस खजाने का चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.

पूरा मामला झांसी के मऊ रानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है. कस्बा रानीपुर में ‘हर घर जल-हर घर नल योजना’ के तहत लुहरगांव के पास से निकली सुखनई नदी में जेसीबी से खुदाई चल रही है. खुदाई के दौरान बेशकीमती खजाना व सिक्के मिले हैं. जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची रानीपुर चौकी की पुलिस और चौकी प्रभारी पर स्थानीय लोगों ने ठेकेदार के साथ मिले खजाने का बंदरबांट करने का भी आरोप लगाया है. वहीं खुदाई कर रहे मजदूरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें – गांव में हंडा मिलने से फैली सनसनी: खेत में कहां से आया पीतल का बड़ा बर्तन, घड़े में ये सामान देख उड़ गए लोगों के होश

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा और पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने मौका मुआयना कर खुदाई को रोक दिया है और टीम गठित कर उच्च स्तरीय अधिकारियों की निगरानी में अग्रिम कार्रवाई करने की बात कही है. उप जिलाधिकारी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि लगभग 1901 सन के कुछ सिक्के मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उस स्थान को सुरक्षित कर लिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक