संदीप शर्मा,विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में नाग नागिन का जोड़ा देखने को मिला है. अक्सर लोग नाग-नागिन की जोड़ी को देखकर डर जाते हैं, लेकिन एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे हर कोई देखने को मजबूर हो गया. खतरनाक कोबरा सांपों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर लटेरी की है, जहां श्रीजी पुरम कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब कोबरा सांप का जोड़ा दिखाई दिया. सांपों का जोड़ा देखकर लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इसकी सूचना सिरोज निवासी सर्प दोस्त परवेज खान को दी गई. जिसके बाद करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांपों का रेस्क्यू किया गया. उन्हें जंगल में छोड़ा गया.

उत्तराखंड में MP के 25 तीर्थयात्रियों समेत 26 की मौत: श्रद्धालुओं का पार्थिव शरीर लेकर खजुराहो एयर पोर्ट पर दोपहर 3.30 बजे उतरेगा एयर फोर्स का प्लेन, घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराएगी धामी सरकार, मृतक के परिजनों को मिलेंगे 8 लाख रुपए

सांप की यह प्रजाति बहुत ही जहरीली होती है. अगर इसने सही तरीके से काट लिया, तो सिर्फ 20 मिनट में किसी की भी जान ले सकता है. कोबरा सांपों का वीडियो भी बेहद खतरनाक है. वीडियो में एक तरफ कोबरा सांप नर और मादा की एक खतरनाक जोड़ी है. वही दूसरी ओर विशेषज्ञ परवेज़ खान के बचाव का वीडियो भी है. जिसमें वो सांपों से खेलते नजर आ रहे हैं. बता दें कि परवेज खान पिछले कई सालों से सांपों को बचाने और उन्हें जंगल में छोड़ने का काम कर रहे हैं.

चढ़ती चुभती गर्मीः भट्ठी सा तप रहा मध्यप्रदेश, अभी नहीं मिलेगी राहत, तापमान पहुंचा 47 डिग्री सेल्सियस, 16 जून के बाद ही बारिश की संभावना

बता दें कि भीषण गर्मी और उमस ने सांपों की बेचैनी बढ़ा दी है. इसलिए सांप अपने बिल से निकलकर बाहर आ रहे हैं. यही वजह है कि शहर में जगह- जगह सांप निकल रहे हैं. गर्मी और उमस के चलते सांप अपने बिलों से निकलकर इंसानी आबादी के पास भटक रहे हैं. आए दिन कहीं न कहीं सांपों के निकलने के मामले सामने आते ही रहते हैं. जिन्हें समय रहते रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाता है.

https://youtu.be/VPT1PGnnk-o

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus