रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्षों और ब्लाक अध्यक्षों को लेकर दिल्ली में चल रही कांग्रेस नेताओं की माथापच्ची के बीच खबर आ रही है कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष ही दूसरा कार्यकाल जारी रखेंगे. दिल्ली में हुई मैराथन बैठक में ये फैसला हुआ कि रायपुर शहर के लिए विकास उपाध्याय की परफॉर्मेंस अच्छी है लिहाज़ा उन्हें आगे भी अध्यक्ष बनाया जाए. इन नामों का ऐलान 25 सितंबर को होगा. 

आज की बैठक में ब्लॉक अध्यक्षों पर मुख्य रुप से माथापच्ची हुई. चर्चा है कि रायपुर में पांच नए ब्लॉक अध्यक्ष पर फैसला हुआ. सत्यनारायण शर्मा खेमे के सहदेव ब्यौहार को सिविल लाइन ब्लॉक से अध्यक्ष बनाने की चर्चा है. सदर बाज़ार से भूपेश बघेल के खासमखास सुमित दास का नाम तय किया गया है. टाटीबंध से दाऊलाल साहू का नाम संभावित है. दाऊलाल का नाम विकास उपाध्याय ने दिया था.  पुरानी बस्ती से सुभाष शर्मा की पसंद सुनीता शर्मा अध्यक्ष बनाई जा सकती हैं. सत्यनारायण शर्मा के खेमे की पसंद अरूण जंघेल को गुढ़ियारी ब्लॉक का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

रायपुर जिलाध्यक्ष पर सबसे ज़्यादा पेंच उलझा था. चूंकि इस सीट पर सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर और धनेंद्र साहू की राय अहम थी. जिलाध्यक्ष की चर्चा कई नामों पर हुई जिसमें एजाज़ ढेबर, महेंद्र छाबड़ा और गिरीश दुबे प्रमुख थे. लेकिन इन नामों पर सबकी एकराय नहीं थी.

इसके बाद सबने ये तय किया कि विकास उपाध्याय को ही शहर अध्यक्ष बनाए रखा जाए. हालांकि पहले इस बात पर मोटे तौर पर सहमति बन चुकी है कि किसी जिलाध्यक्ष को टिकट नहीं दी जाएगी. तो ऐसे में सवाल उठता है कि रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय की टिकट की दावेदारी का क्या होगा ?