रायपुर. अबूझमाड क्षेत्र में नारायणपुर सेे 20 किमी दूर पहाड़ों से घिरे कुमगांव में 20-25 परिवारों के 120 लोग रहते हैं. पहाड़ों की तराई में बसे इस गांव के लोग कुछ समय पहले तक कठिन परिस्थितियों में जीवन गुजारते थे. गांव में पहुंचने के लिए मात्र एक पगडंडी थी, लेकिन अब सीएम भूपेश बघेल की पहल पर जिला प्रशासन ने गांवों तक जरूरी सुविधाएं पहुंचाई है. योजनाओं का लाभ भी ग्रामीणों को मिल रहा.

जिला प्रशासन नारायणपुर ने कुमगांव के लोगों को आवागमन की अच्छी सुविधा दिलाने कुमगांव तक सड़क बनाने का काम किया है. साथ ही इस अनसर्वेड गांव का मसाहती सर्वे भी कराया गया. शासन-प्रशासन के इस प्रयास से अब यहां जरूरी सुविधाएं पहुंचने लगी है. नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल के लोग वर्षों से शासन की योजनाओं से जुड़ नहीं पा रहे थे और आवागमन की समस्या से जूझ रहे थे. यहां मसाहती सर्वे पूर्ण होने और सड़क बनने से परिस्थितियां अब पूरी तरह बदल गई है.

सरकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर नारायणपुर के अबुझमाड़ क्षेत्र के ऐसे गांव जिनका सर्वे नहीं हुआ है, उनका मसाहती सर्वे पूरा कराकर इन गांवों के लोगों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. कुमगांव में अब सड़क है, बिजली है, पीने का साफ पानी है, स्कूल है और स्कूल में शिक्षक हैं.सड़क न बनने से यहां यह सुविधा आसानी से नहीं मिल पाती थी. कुछ समय पहले तक यह सब बुनियादी सुविधाएं यहां के लोगों के लिए सपना था. इस सपने को हकीकत में बदलने का प्रयास कलेक्टर की टीम ने किया.

प्रशासन के काम से ग्रामीण उत्साहित
गांव तक सड़क बन जाने से अब स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ एंबुलेंस और अन्य बुनियादी सुविधाएं गांवों तक पहुंच रही है. प्रशासन के इस कार्य से ग्रामवासी काफी उत्साहित हैं और शासन-प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है. कुमगांव की रानो दुग्गा और मंगाया दुग्गा ने बताया कि सदियों से बसे इस गांव में लगभग 120 लोग रहते हैं. कुछ महीने पहले इस गांव तक पहुंच पाना ही सबसे बड़ी समस्या होती थी. पगडंडी से लोग लाठी का सहारा लेकर यहां आते-जाते थे. योजनाओं का लाभ नही मिल पाता था. गांव का सर्वे होने के बाद कलेक्टर हमारे गांव आए थे. हमारे गांव पहुंचने वाले वे पहले कलेक्टर थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक