लोकेश साहू, धमतरी। कोरोना के खौफ के बीच दूसरे राज्य से सैर सपाटा कर लौटकर स्वास्थ्य विभाग से जानकारी छिपाना कांग्रेसी नेता समेत 6 लोगों को महंगा पड़ गया है. सीएमएचओ की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सभी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि शहर के 6 लोग 9 मार्च को श्रीनगर और दिल्ली घूमने गये थे. इन दोनों राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर सैर सपाटा कर सभी 15 मार्च को वापस धमतरी शहर लौट आये थे. दोनों ही राज्यों में कोरोना फैला हुआ है. ऐसे में वे वहां से लौटने के बाद इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी. जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे ने कोतवाली में सभी 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया. जिन लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है उनमें कांग्रेसी नेता अर्जुन लखवानी, अशोक मुंजवानी, ईश्वर लालवानी, सुरेश आठवानी, नरेंद्र होतवानी, अशोक डोड़वानी शामिल है. सबके खिलाफ धारा 188, 34 के तहत अपराध दर्ज हुआ है. मामले में कोतवाली थाना प्रभारी भावेश गौतम ने कहा कि सीएमएचओ की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर आगे कार्यवाही की जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग को मिली थी गोपनीय सूचना

सीएमएचओ डॉ. तुर्रे ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी को एहतियात बरतना जरूरी है. खासकर बाहर से आने वाले लोगों को चाहिये कि वे स्वयं एवं अन्य लोगों की सुरक्षा के लिये अपने आने की जानकारी दे. लेकिन संबंधित लोगों ने जानकारी छुपाये रखी. विभाग को उनके आने की गोपनीय सूचना मिली थी. जिसकी पुष्टि के बाद थाना में शिकायत दर्ज कराया गया है. फिलहाल इन सभी छह लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.