शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान होते ही सियासत भी शुरू हो गई है। प्रदेश में कम मतदान प्रतिशत को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया और पूछा कि उनके सवा दो लाख कार्यकर्ता कहां हैं ? कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बीजेपी से पूछा कि उनके नए 370 मतदाता कहां हैं ? बीजेपी में आए नए 2 लाख कार्यकर्ता कहां हैं ?

दूसरे और तीसरे चरण के लिए दिग्गज संभालेंगे चुनावी मोर्चा, PM मोदी और राहुल MP में इस दिन करेंगे जनसभा

मुकेश नायक ने कहा कि बीजेपी की तैयारी के हिसाब से मतदान 20% बढ़ना था लेकिन बढ़ने के बजाय कम हो गया। बीजेपी को जनता का रुझान समझना चाहिए।

दरअसल इलेक्शन कमीशन के तमाम प्रयासों के बावजूद पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग परसेंट ज्यादा होने के बजाए 7.78 फीसदी कम हुआ।कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी के वोटर वोट देने बाहर नहीं निकले हैं। इसके कारण वोटिंग परसेंट पिछली बार की तुलना में कम हुआ है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि वोट परसेंट इसलिए गिरा है क्योंकि बीजेपी के कार्यकर्ता पार्टी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि वो कांग्रेस से आए हुए कार्यकर्ता और नेताओं को पसंद नहीं कर रहे हैं।

मंत्री का अनोखा अंदाज: सिंधिया की ढोल की थाप पर थिरके आदिवासी, Video Viral

उनका कहना है कांग्रेस से आए नेताओं से ही काम करवा लीजिए। इसलिए बूथ पर बीजेपी के कार्यकर्ता नजर नहीं आए। वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं की समझ कम है कि सिर्फ मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश में पहले चरण के दौरान पिछली बार की तुलना में कम वोटिंग हुई है उसमें एमपी भी शामिल है। 

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस से दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, एक अधिकृत हुआ और एक बने निर्दलीय उम्मीदवार  

2019   2024   2019 से कम
छिंदवाड़ा  82.3979.59  -2.8
जबलपुर 58.5369.43-8.91
मंडला   77.76 72.49-5.27
सीधी   69.5  55.19 -14.31
शहडोल 74.7363.73-11
बालाघाट 77.6173.18-4.43
औसत   75.2367.45-7.78

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H