सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मध्यप्रदेश समेत 9 राज्यों में अलर्ट जारी किया है. ICMR ने अगले दो महीने सावधान रहने की बात कही है. ICMR के मुताबिक बच्चों और टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को ज्यादा खतरा होने की आशंका है. वहीं ICMR के अलर्ट पर बोले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पहले से अलर्ट मोड पर है.

इसे भी पढ़ेः दिग्गी के भाजपा के कांग्रेस मय होने वाले बयान पर नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- दिग्विजय और उनके चेले राहुल बाबा की तुष्टिकरण की नीति है

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि वैक्सीन का मामला हो, अस्पतालों को अपग्रेड करने का मामला हो सभी तैयारी है. केंद्र की सभी सभी गाइडलाइन का पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर की आशंका होती है तो सभी तैयारी है. मंत्री सारंग ने त्योहारों और चुनाव में छूट पर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सुनिश्चित किया है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

इसे भी पढ़ेः कालाबाजारियों पर प्रशासन का शिकंजा, यहां 3 हजार लीटर डीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार

बता दें कि ICMR की तरफ से मध्यप्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, हरियाणा, गुजरात, झारखंड, गोवा, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के लिए कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईसीएमआर के अलर्ट के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों के साथ संक्रमण को रोकने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है.

इसे भी पढ़ेः प्रमोशन में आरक्षण मामले में आज से होगी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, विशेष अधिवक्ता मनोज गोरखेला रखेंगे एमपी सरकार का पक्ष

एमपी में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं. इसमें 9 कोरोना संक्रमित इंदौर, 3 भोपाल और 2 पन्ना जिले से हैं. प्रदेश में अब तक 7 लाख 92 हजार 560 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. 10 हजार 522 की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. अभी प्रदेश में 123 एक्टिव केस हैं.

इसे भी पढ़ेः अजब-गजब: कोर्ट में होगी प्रशासन की हाजिरी ! HC के वकील को आवारा कुत्ते ने काटा, अब याचिका लेकर हाईकोर्ट जाने की तैयारी में अधिवक्ता…