कांकेर. भोजन की तलाश में आज सुबह कुछ भालू जंगल से बाहर निकल आये. ये सभी भालू घूमते घूमते एक गांव में घुस गये. लेकिन गांव में घुसते ही ये सभी भालू एक हादसे का शिकार हो गये. जिसके चलते उनकी जान पर बन आई.

मामला कांकेर के कोरर मार्ग ​पर स्थित मुरडोंगरी गांव का है. जहां आज सुबह मादा भालू अपने दो बच्चो सहित अचानक गांव में घुस आई. जहां वह एक कुएं में जा गिरी. इस घटना के जानकारी गांव में आग की तरह फैल गई. कुएं में गिरे भालू को देखने लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया.

इसी बीच घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई. जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू कर दिया. लेकिन वहां जमा लोगों के चलते वन विभाग की टीम को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वन विभाग का कहना है कि जब तक लोगों की भीड़ है. तब तक भालू को बाहर निकालना उचित नहीं होगा. क्योंकि मादा भालू अपने बच्चों के साथ है, और बच्चों के साथ रहने के दौरान वह काफी हिंसक रहती है. ऐसे में लोगों की जान को खतरा हो सकता है. विभाग के सदस्यों ने बताया कि सूखे कुएं में गिरने की वजह से भालुओं को ज्यादा खतरा नहीं है, जिन्हें सही समय देखकर बाहर निकाला जाएगा.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=leT8BPUD2iM[/embedyt]