संतोष राजपूत,डोंगरगढ़. शादी के बाद भी एक प्रेमिका अपने प्रेमी के प्यार को नहीं भुला सकी. दोनों के बीच प्यार इतना गहरा था कि वे एक दूसरे के बिना जीने को तैयार नहीं नही थे. प्यार मोहब्बत में प्रमी जोड़े कुछ भी कर गुजरते है. शादी के बाद प्रेमी के साथ भाग जाते है या फिर मंडप से ही सात फेरे लेने के पहले भाग जाते है. ऐसा ही एक मामला डोंगरगढ़ से निकलकर सामने आया है. जहां एक युवती शादी के कुछ दिन बाद ही अपने प्रमी के साथ भाग गई. इतना ही नहीं भाग कर शादी भी कर ली. वहीं अब वापस आकर पुलिस की मौजूदगी में एसडीएम के सामने दोनों ने अपना बयान दर्ज कराया है.
मामला डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम मुसरकला का है जहां एक 21 वर्षीय नवविवाहिता युवती और 29 वर्षीय युवक की दोनों परिवार वालों ने गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लेकिन अचानक वे दोनों सबके सामने आकर अपने प्रेम का इजहार करते हुए शादी कर लेने की जानकारी दी है.
जिसके बाद पुलिस ने कानूनी कार्यवाही करते हुए एसडीएम के सामने बयान लिया है. दोनों ने बताया कि वो आठ नौ वर्षो से एक-दूसरे से प्यार करते है. दोनों के परिवार को रिश्ता पसंद नहीं होने की वजह से उन्होंने ऐ कदम उठाया है.
दोनों प्रेमी जोड़े के वापस लौटने की सूचना मिलते ही युवती के परिजन थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे. साथ ही कई घंटे अपने बेटी से बात कर वापस घर लौट जाने की बात करते रहे. लेकिन युवती नहीं मानी और प्रेमी के साथ ही रहने की बात कहती रही. परिजनों ने बताया कि लड़की के पिता रोजी मजदूरी कर इकलौती लाडली की शादी जैसे-तैसे बड़ी धूमधाम से बालोद के रहने वाले एक युवक से कर दी. लेकिन कुछ दिन रहने के बाद वो वहां से भाग गई.
उन्होंने ये भी बताया कि हमने ये उम्मीद नहीं की थी कि बेटी कभी ऐसा करेगी. यदि ऐसा ही कदम उठाना था तो शादी के पहले उठा लेना था. जिससे रिस्ते तो नहीं बिखरते. वहीं युवती के परिजने सदमे में है.
पुलिस के मुताबिक थाने में दोनों के बीच विवाद को बढ़ता देख देर शाम कार्रवाई करने बाद युवती को युवक के परिजन के साथ भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि युवती युवक के साथ ही रहना चाहती है. इसलिए दोनों के कबूलनामें के साथ एसडीएम के सामने बयान लेकर युवती को युवक के साथ ही रहने के लिए भेज दिया गया है.
देखिये वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Hnb3RZCRxQU[/embedyt]