दिलशाद अहमद,सूरजपुर. लगातार हो रही बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. इस बारिश के कारण सबसे ज्यादा आवागमन प्रभावित हुआ है. सड़क, पुल पुलियों पर पानी भर गया है, जिससें लोगों को मजबूरी में अपनी जान जोखिम में डालकर इन्हें पर करना पड़ रहा है. इस पानी में बहने के कारण अब तक कई लोंगो की मौत की भी खबर है.

एक बार फिर कुछ इसी तरह की स्थिति निर्मित हो गई जब दो युवक एक स्कूटी पर बैठकर डायवर्सन मार्ग में बनाए गए रपटा पुल को पार कर रहे थे उसी दौरान तेज बहाव के कारण उनकी स्कूल पानी में बहकर दूर निकल गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि स्थानीय लोगों की मदद से स्कूटी सवार दोनों युवको को सकुशल बचा लिया गया.

मामला बिश्रामपुर भटगांव का है. जहां रपटा पुल के ऊपर से तेज रफ्तार में पानी बहने के बावजूद प्रशासन द्वारा वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. सोमवार को अंबिकापुर के चिलम चौक निवासी विशाल सिंह अपनी सोल्ड एक्टिवा स्कूटी से अपने साथी के साथ खोपा धाम गया था. वहां से दोपहर करीब एक बजे बिश्रामपुर आ रहे विशाल सिंह ने अपने साथी के साथ रपटा पुल को स्कूटी को पार करने का प्रयास कर रहे थे तभी पुल पर तेज बहाव के साथ पानी आ आ गया. जिसके बाद ये दोनों युवक अपनी स्कूटी को पकड़कर रपटा पुल के बीच में ही रूक गये. लेकिन इस बीच पानी का बहाव लगातार बढ़ता जा रहा था. तभी इन्हें बचाने के लिए एक अन्य युवक रपटा पुल के बीच में पहुंचा और उनकी मदद करने लगा. इसी बीच दोनों युवकों का संतुलन बिगड़ने लगा और उन्होंने स्कूटी को छोड़ दिया और देखते ही देखते स्कूटी बहकर दूर निकल गई. लेकिन राहत की बात यह रही की पानी में फसें तीनों युवक सकुशल बच गये.

गौरतलब है कि एसईसीएल की बिश्रामपुर श्रमिक कलोनी से गुजरे बिश्रामपुर भटगांव मार्ग में बिश्रामपुर से दतिमा चौक तक छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम लिमिटेड रायपुर द्वारा करीब 30 करोड रुपए की लागत से 10 किलोमीटर लंबी सड़क का उन्नयन सह चौड़ीकरण कराया जा रहा है. इस कार्य के दौरान भटगांव मार्ग पर नगर के आरटीआई कालोनी से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पासिंग नाली में नवीन पुल का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए पुल निर्माण स्थल के बगल से बनाए गए डायवर्सन मार्ग में करीब छह माह पूर्व बनाया गया. अस्थाई रपटा पुल विगत 21 जुलाई को झमाझम बारिश के बीच बह गया था. जिसे काफी मशक्कत के बाद मरम्मत कर पुनः प्रारंभ किया गया था. लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को सुबह से ही रपटा पुल के ऊपर से तेज रफ्तार में पानी बहने के कारण विश्रामपुर भटगांव मार्ग पर आवागमन पूरी तरह ठप है.

देखिये वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=D36rBLtQ2Qk[/embedyt]