प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. जनसंवाद कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे संसदीय सचिव मोतीराम चंन्द्रवंसी को नाराज ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन कर वापस जाओ के नारे लगाए. मामला कवर्धा अंतर्गत गेंदपुर का है, 3 अक्टूबर को शाम को जैसी संसदीय सचिव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, नाराज  ग्रामीणों ने शिकायतों का निराकरण नहीं किये जाने का हंगामा करने के साथ जमकर विरोध और वापस जाओ के नारे लगाए. आक्रोशित ग्रामीणों ने संसदीय सचिव को चारों तरफ से घेराबंदी कर लिये. कड़ी सुरक्षा के बीच नेताजी को गांव के बीच से निकाला गया.

राशन नहीं मिलने व नरेगा की मजदूरी को लेकर थे नाराज

गेंदपुर गांव के ग्रामीणों ने बताया कि बीते तीन माह से राशन नहीं दिया जा रहा है. साथ ही नरेगा की मजदूरी भी नहीं दी जा रहा है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने तय कर लिया है कि जो भी कोई नेता या अधिकारी गांव आएगा उसका विरोध करेगे. राशन व नरेगा की मजदूरी को लेकर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व जिला पंचायत सीईओं सहित कई अधिकारियों से कर चुक है. मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

सुरक्षा कर्मियों की मदद से सुरक्षित निकले संसदीय सचिव

सभा स्थल पर जैसे ही नेता जी पहुंचे, आक्रोशित ग्रामीणों का सब्र टूट गया. नेताजी को देखते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने मांगों को पूरी नहीं करने की बात को लेकर शोर-शराबा करने लगे. स्थितियों को भंपते हुए संसदीय सचिव ने फौरन ही सुरक्षा कर्मियों को बुलाकर मौके से निकलना उचित समझा. मगर कई माह से राशन व नरेगा की मजदूरी नहीं मिलने के से नाराज गांव के पुरुष और महिलाओं ने संसदीय सचिव की गाडी को चारों तरफ से घेर लिया. कई घंटो की मिन्नते व सुरक्षा कर्मियों की मदद से नेताजी गांव से सुरक्षित बाहर निकले.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RE6UeDXsXwg[/embedyt]