हेमंत शर्मा, इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर के अनावरण कार्यक्रम और प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच इंदौर के मूर्तिकार महेंद्र कोटवानी ने एक रथ बनकर तैयार किया है। जिसे आचार्य रामभद्राचार्य के निर्देश पर इंदौर से रवाना किया जाएगा। रथ 26 हजार किलोमीटर की यात्रा कर कर 75 नदियों का जल लेकर 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा। 

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने महाकाल को लिखा पत्र: भ्रष्टाचार खत्म करने महादेव से लगाई गुहार, अवैध वसूली वाले सबूत भी किए पेश

रथ में लगे छोटे-छोटे कलश में 75 नदियों के जल से रामलला का जलाभिषेक होगा। इसके साथ ही चार पंडित भी हनुमान चालीसा का पाठ बिना रुके पूरे 60 दिन करते रहेंगे। इस सुंदर रथ को विशेष रूप से इंदौर में तैयार किया गया है। 15 दिनों में 40 कलाकारों ने दिन-रात मेहनत कर इसे बनाकर तैयार किया है। 

रथ में सबसे आकर्षण का केंद्र है राम जी और सीता माता की मूर्ति। इसके साथ हनुमान जी और एक बड़ा कलश इस पर विराजित किया गया है। यह आज इंदौर से रवाना होकर चित्रकूट पहुंचेगा और चित्रकूट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु तुलसी पीठाधीश्वर पद्मभूषण जगतगुरु भद्राचार्य महाराज इसे चित्रकूट से रवाना करेंगे। रथ के शुभारंभ कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कई साधु संत मौजूद रहेंगे। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक