विप्लव गुप्ता,पेंड्रा. कम्युनिटी पुलिसिंग से आगे बढ़ते हुए पेंड्रा पुलिस का एक और चेहरा सामने आया है. जहां पिछले 4 साल से लगातार पड़ रहे भीषण सुखे को देखते हुए चिडियों को पानी पिलाने के लिए पुलिस अधिकारियो ने मुफ्त में गरीबों को प्याले बाटे. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों समझाया कि चिडियोंं के लिए पानी कितना आवश्यक है. वही लोगों ने भी प्याला लेकर चिड़ियों को लगातार पानी पिलाने की बात कही है.पक्षियों को पानी पिलाने की यह पहल पेंड्रा अनुविभाग में पदस्थ एसडीओपी अभिषेक सिंह द्वारा शुरू की गई है.

बता दे कि भीषण ठण्ड के मौसम में इन पुलिस अधिकारीयों ने ही अपने सिपाहियों के साथ मिलकर रात में गस्त करते सयम ठण्ड से ठिठुरते लोगों को कम्बल बाटें थे और अब जब इस क्षेत्र में भीषण सुखा पड़ा हुआ है. तालाब और नदियों में पानी की कमी है, तब कुम्हार को मिटटी के प्याले बनाने का आर्डर देकर हजारों मिट्टी के प्याले खरीदे. जिसे पेंड्रा गौरेला मरवाही तीनों थाना क्षेत्रों में अलग अलग स्टाल लगाकर आते जाते लोगों को दिया.

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आप हैंडपंपो और कुओं से पानी पी सकते है, लेकिन बेजुबान पक्षी नहीं. इसलिए आप इन मिट्टी के प्यालों में पानी भरकर रखें जो तेज धुप की तपिश में भी स्टील के बर्तनों की तरह गर्म नहीं होंगे और चिड़िया इसमें आसानी से ठंडा पानी पी सकेंगी.

ग्रामीण भी पुलिस विभाग द्वारा शुरू की गई इस पहल से काफी खुश है. उनका कहना है की हम जरुर इन मिटटी के प्यालों में पानी भरकर पक्षियों को पानी पिलायेंगे. उन्होंने पुलिस विभाग की इस पहल को काफी सराहनीय भी की है.