मुंबई. 2014 में भाजपा के चुनावी वादों से जुड़ा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान विवादों में आ गया. गडकरी ने एक मराठी कॉमेडी शो के दौरान भाजपा के वादों के बारे में पूछे जाने पर कहा- हमें भरोसा था कि हम सत्ता में नहीं आएंगे. इसलिए हम बड़े वादे करते गए. इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गडकरी के बयान का वीडियो क्लिप ट्वीट किया. राहुल ने कहा- गडकरी ने एकदम सही फरमाया.

गडकरी को नाना पाटेकर के साथ एक मराठी शो में बातचीत के लिए बुलाया गया था. सवाल-जवाब के दौरान गडकरी ने कहा, ‘‘हम सभी का दृढ़ विश्वास और प्रखर आत्मविश्वास था कि हम जीवन में कभी सत्ता में आएंगे ही नहीं. इसलिए हमारे आसपास के लोग कहते थे कि आप तो बोलिए, वादे कीजिए, क्या बिगड़ेगा? आप पर कौन-सी जवाबदारी आने वाली है? लेकिन अब जवाबदारी आ गई. अब खबरों में आता है कि गडकरी क्या बोले थे, फडणवीस क्या बोले थे. तो अब आगे क्या? हम हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.’’

‘नरेंद्र मोदी ने क्यों किया था 15 लाख का वादा’

इस इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इंटरव्यू में गडकरी ने बताया कि मोदीजी ने क्यों जनता से वादा किया था कि उनके खाते में 15-15 लाख रुपये डाले जायेंगे. उन्होंने जो खुलासे किए हैं उससे सत्ताधारी पार्टी में जरुर परेशानी खड़ी हो सकती है लेकिन वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस को इसके माध्यम से एक नया मुद्दा मिल गया है. नितिन गड़करी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि ‘हम इस बात से पूरी तरह आश्वस्त थे कि हम कभी सत्ता में नहीं आयेंगे इसलिए हमें लंबे-लंबे वादे करने की सलाह दी गई थी.