सुप्रिया पांडे,रायपुर। सोमवार 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है. आज नौतपा का दूसरा दिन है. रायपुर का अधिकतम तापमान 45.4 के पार पहुंचने की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए यह यलो अलर्ट जारी हुआ है. प्रदेश भर में लू चलने के कारण दोपहर 12 से शाम 5 तक घरों में ही रहने की अपील विभाग ने की है.

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि आज रायपुर का तापमान 45.4 डिग्री रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री जगदलपुर में दर्ज की गई है. साथ ही गर्म हवाओं के साथ लू चलने की संभावना है. बेवजह घर से बाहर ना निकले और यदि दोपहर के समय घर से बाहर निकलते हैं, तो पूरे शरीर को ढंक कर निकले और थोड़े-थोड़े समय में पानी का सेवन करते रहे. यदि कोई ज्यादा मेहनतकश व्यक्ति है, तो वो बिना कुछ खाए काम शुरू ना करें और लगातार पानी का सेवन भी करते है.