स्पोर्ट्स डेस्क- रोहित क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियो में से एक हैं, क्रिकेट की दुनिया में उन्हें कई नामों से जाना जाता है, कोई सिक्सर किंग बुलाता है, तो कोई बैटमैन के नाम से जानता है, रोहित शर्मा का खेल भी कुछ ऐसा ही है। वनडे क्रिकेट में ऐसे-ऐसे कारनामे कर दिखाए हैं जो अबतक कोई नहीं कर सका है। अभी हाल ही में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे थे, हलांकि इस बार उनकी टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, लेकिन यहां भी वो अपनी कप्तानी का लोहा मनवा चुके हैं। और अब वो वर्ल्ड कप के दौरान इस टीम को चीयर करते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि हम क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि फीफा वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं। जिसमें रोहित शर्मा इस खास टीम को चीयर करते नजर आ सकते हैं। इसके संकेत सोशल साइट्स पर भी मिले हैं।

 इस टीम को चीयर कर सकते हैं रोहित

दरअसल क्रिकेट स्टार रोहित शर्मा ने सोशल साइट इंस्टाग्राम में स्पेन फुटबॉल टीम की नई जर्सी को पोस्ट किया है, जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार फुटबॉल वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा इस टीम को चीयर करते नजर आ सकते हैं।

स्पेन का पहला मुकाबला

फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन की टीम अपना पहला मुकाबला 15 जून को खेलेगी और पहला ही मैच धुरंधर टीम पुर्तगाल के साथ है। जहां एक धमाकेदार मैच की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि स्पेन और पुर्तगाल दोनों ही टीम में धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार है। स्पेन को ग्रुप बी में रखा गया है जिसमें पुर्तगाल के अलावा मोरक्को और ईरान की टीम भी शामिल है। बहरहाल सभी टीमें अपनी तैयारी और पुख्ता करने में लगी हुई हैं, स्पेन भी अपने 24 खिलाड़ियों के साथ अपनी तैयारी में जुट हुई है।