रायपुर।खुले आम शराब पीने वालो की खैर नही, जी हां राजधानी पुलिस इस बार सडकों पर शराब पीने वालो को लेकर सख्ती करने के मूड मे नजर आ रही है. यही कारण है कि अब पुलिस सडकों पर या फिर सार्वजनिक जगहों पर खुले शराब पीने वालो के खिलाफ सिर्फ चालानी कार्यवाही ही नही कर रही है, बल्कि गिरफ्तारी भी कर रही है।
जिले में लगातार शराबियों द्वारा खुले आम शराब पीकर हुडदंग माचाये जाने की शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते आम लोगों सहित राहगीरों को काफी पेरशानियों का समना करना पड रहा था। लोगों की इसी परेशानियों को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दिनों रायपुर पुलिस द्वारा 11 प्रकरणो में 13 आरोपी को खुले में बैठकर शराब पीते पाये जाने पर धारा 36—च आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था.