स्पोर्ट्स डेस्क- अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच को लेकर, अफगानिस्तान अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेलने जा रहा है वो भी दुनिया की सबसे मजबूत टेस्ट टीम के खिलाफ, और उसी की सरजमीं पर, सबकी नजर इस टेस्ट मैच पर है, क्योंकि अफगानिस्तान के भी हौसले बुलंद हैं।

14 जून से टेस्ट मैच

भारत और अफगानिस्तान के बीच ये टेस्ट मैच 14 जून से खेला जाएगा, ये मुकाबला बंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा, जहां भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्या रहाणे करेंगे, इस मैच में विराट कोहली टीम में खेलते नजर नहीं आएंगे, इस टेस्ट मैच के काफी दिलचस्प होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मुकाबले से पहले अफगानिस्तान के कप्तान भी काफी कान्फिडेंस में नजर आ रहे हैं, और उन्हें अपनी टीम और स्पिनर्स पर काफी भरोसा है, और इसी भरोसे के दम पर इस टेस्ट मैच को लेकर भी बड़ी बात कह दी है।

टेस्ट मैच को लेकर बोले अफगानिस्तान के कप्तान
भारतीय टीम के खिलाफ 14 जून से शुरू होने जा रहे टेस्ट मैच को लेकर अफगानिस्तान के कप्तान के हौसले काफी बुलंद हैं, इसीलिए तो अफगानिस्तान के कप्तान असगर स्टैनिकजई ने कहा है कि हमारे लिए अच्छी बात ये है कि अफगानिस्तान में एक से बढ़कर एक युवा स्पिनर्स हैं, वजह ये है कि ये खिलाड़ी टीम में खेल रहे स्पिनर्स को आदर्श मानकर देश के लिए खेलने का सपना पाले हुए हैं, इसीलिए हमारा स्पिन डिपार्टमेंट काफी मजबूत है।

अफगानिस्तान के कप्तान ने आगे कहा कि भारत ही नहीं अगर आप वर्ल्ड क्रिकेट में नजर डालें तो पाएंगे कि राशिद खान दुनिया के नंबर-1 फिरकी गेंदबाज हैं, आप किसी भी गेंदबाज से उनका मुकाबला कर सकते हैं। मैच से पहले ही अफगानिस्तान के कप्तान ने कह दिया है कि उनके स्पिनर भारतीय स्पिनर्स से बेहतर हैं, उन्होंने कहा कि हां ये पूरी तरह से साफ है कि हमारे स्पिनर्स रविंन्द्र जडेजा और आर अश्विन से बेहतर हैं, और ये पूरा विश्व जानता है। गौरतलब है कि टेस्ट मैच में ही ये पता लगेगा कि कौन कितना बेहतर है, अब तो ये भी देखना होगा कि आर अश्विन और रविंन्द्र जडेजा अफगानिस्तान टीम के कप्तान के इन बातों का जवाब कैसे देते हैं।

अफगानिस्तान टीम में हैं स्पिनर्स

वैसे देखा जाए तो अफगानिस्तान टीम के कुछ स्पिनर्स ने पिछले कुछ समय से अपना दमदार खेल दिखाया भी है, अभी हाल ही में खत्म हुए आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए राशिद खान छाए रहे, कमाल की गेंदबाजी की, इसी टीम में नबी भी थे, हलांकि इन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में युवा मुजीब उर रहमान शामिल थे, इन्होंने भी कमाल का खेल दिखाया, और अपनी फिरकी गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया।

अफगानिस्तान की टीम में आगामी टेस्ट मैच के लिए पांच स्पिनर्स को टीम में जगह दी गई है, जिसमें राशिद खान, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद नबी, जहीर और आमिर हमजा को शामिल किया गया है। अभी हाल ही में भारत के देहरादून में अफगानिस्तान ने तीन टी-20 मैच की सीरीज खेली जिसमें बांग्लादेश रिकॉर्ड शिकस्त मिली, इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया, जिसके बाद उनका मनोबल और बढ़ा हुआ है। गौर करने वाली बात ये भी है कि भारतीय पिचें स्पिनर्स को मदद करती हैं, ऐसे में देखना ये भी दिलचस्प होगा कि अफागानिस्तान के इन युवा स्पिनर्स का सामना भारतीय बल्लेबाज कैसे करते हैं।