अहमदाबाद, गुजरात। पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप को जान का डर सताया था. जहां तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर उन्हें जहर देकर मारने की साजिश का आरोप लगाया था, तो वहीं तेजप्रताप ने भूत द्वारा डराने का आरोप नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर लगाया था.

अब गुजरात के दलित नेता और वडगाम से विधायक जिग्नेश मेवाणी को भी अपनी जान का डर सताने लगा है. उन्होंने राज्य की पुलिस से अपनी जान को खतरे की आशंका जाहिर की है. दरअसल मेवाणी ने कुछ सीनियर पुलिस ऑफिसर्स के बीच कथित व्हाट्सएप चैट के वायरल होने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर संदेह जाहिर किया है.

बता दें कि शुक्रवार को एक व्हाट्सएप ग्रुप पर गुजरात के कुछ पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बातचीत तेजी से वायरल हुई. इस व्हाट्सएप ग्रुप से कई सीनियर पुलिस ऑफिसर और मीडियाकर्मी जुड़े हुए हैं. वायरल हुए चैट में दो वीडियो भी शामिल हैं. एक वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी नेता जैसे लग रहे एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी में बदमाशों के एनकाउंटर से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप पर दोनों वीडियो अपलोड होने के बाद अहमदाबाद रूरल के डिप्टी SP ने एक टेक्स्ट मैसेज किया. उन्होंने लिखा है, “जो पुलिस का बाप बनना चाहते हैं और पुलिस को लखोटा कहते हैं और जो पुलिस वालों का वीडियो बनाते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि उन जैसे लोगों से पुलिस ऐसा ही व्यवहार करती है. हिसाब बराबर. गुजरात पुलिस.”

जिग्नेश ने मामले को बताया गंभीर

इस पर जिग्नेश ने कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि दो सीनियर पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मेरा एनकाउंटर हो सकता है. जिग्नेश ने कहा है कि वे DGP, गृह मंत्री और गृह सचिव से इसकी शिकायत करेंगे.

बता दें कि 18 फरवरी को दलित कार्यकर्ता भानु वणकर की मौत के बाद आयोजित अहमदाबाद बंद के लिए धरना देने जा रहे जिग्नेश मेवाणी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. उस समय जिग्नेश और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.

जिग्नेश ने ट्वीट कर अपनी जान को खतरे की आशंका जाहिर की है. उन्होंने एक गुजराती वेब पोर्टल का लिंक शेयर करते हुए लिखा है कि दो पुलिस अधिकारी आपस में मेरा एनकाउंटर करने को लेकर चर्चा करते पकड़े गए हैं.

वहीं अहमदाबाद के SP (रूरल) ने सारे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहीं से आए मैसेज को सिर्फ फॉरवर्ड कर दिया है और उनके मैसेज का गलत मतलब निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि न तो ये व्यक्तिगत मैसेज है और न ही किसी को किसी तरह की धमकी.