नई दिल्ली: आईपीएल टूर्नामेंट में खेलने वाले कई खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों की कोविद -19 से संक्रमित पता चलने के बाद आईपीएल 2021 को स्थगित किया जा चुका है. मौजूदा IPL 2021 सीज़न के स्थगित होने से, बाकी के मैच पर कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है. बीसीसीआई द्वारा बनाए गए सख्त नियमों के संग्रह अर्थात IPL बायो बबल में सेंध मारी के चलते कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. आखिर इस बात का खुलासा हो गया है कि सबसे पहले बायो बबल किसने तोड़ा और किसकी वजह से आईपीएल में कोरोना की एंट्री हुई.
इसे भी पढ़ें- बंगाल हिंसा पर एक्ट्रेस Payal Rohtagi का फूटा गुस्सा, वीडियो शेयर कर कहा…
अवैध रूप से दिल्ली की स्टेडियम घुसने वाले लोगों पर FIR
बता दें कि बायो बबल किसने तोड़ा और किसकी वजह से आईपीएल में कोरोना की एंट्री हुई इसे ले कर बड़ा खुलासा हुआ है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और सनराइजर्स हैदराबाद मैच में दो बाहरी लोगों ने भाग लिया. दोनों आरोपियों ने फर्जी आईकार्ड के माध्यम से स्टेडियम में प्रवेश किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
इसे भी पढ़ें- गोवा में हो रही टीवी शो की शूटिंग, गोवा फॉरवर्ड पार्टी ने किया विरोध, VIDEO VIRAL
फर्जी तरीके से दो युवक अरुण जेटली स्टेडियम में घुसे
इन दोनों पर फर्जी एक्रीडेशन बनाकर रविवार को दिल्ली में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मैच में घुसने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस अब भी जांच कर रही है. पुलिस की FIR कॉपी के अनुसार दो मई को लगभग 7.30 बजे जब हैदराबाद और राजस्थान के मैच के दौरान सब-इंस्पेक्टर और उनके साथ कर्मचारी दो युवकों को देखा गया था. जब वो गेट नंबर आठ से वीआईपी लाउंज में जा रहे थे, दोनों पर फर्जी एक्रीडेशन बनाकर मैच में घुसने की कोशिश की आरोप में मामला रुजू किया गया हैं.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें