नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर से नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर इरफान उर्फ छेनू पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक 7 साल जेल में रहने के बाद ये नवंबर 2022 में मकोका केस से बरी हो गया था और फरवरी 2023 में जेल से वाहर आया. इसके अलावा एनआईए ने लॉरेंस विश्नोई सिंडिकेट के भिवानी निवासी प्रवीण वाधवा उर्फ प्रिंस और आतंकी घोषित कनाडा वेस्ड अर्श डाला का काम संभाल रहे पंजाब के मोगा निवासी जस्सा सिंह को भी अरेस्ट किया है. एनआईए सूत्रों के मुताबिक अगस्त 2022 में दर्ज टेररिस्ट, गैंगस्टर और ड्रग तस्कर के गठजोड़ के तीन केसों को लेकर इनकी गिरफ्तारी की गई है.

विदेश से कर रहे हैं क्राइम ऑपरेट:

एनआईए की जांच में ये बात सामने आई है कि भारत के कई नामी गैंगस्टर पाकिस्तान, कनाडा, मलयेशिया और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भाग चुके हैं. ये भारत की जेलों में बैठे अपने सहयोगियों के जरिए अपराधों को अंजाम दे रहे है. ये गैंग टारगेट किलिंग, ड्रग और हथियारों की तस्करी के अलावा हवाला और एक्सटॉर्शन से फंड जुटा रहे हैं.