Delhi MCD Results 2022 : दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी और इस चुनाव के वोटों की गिनती आज शुरु हो गई है. एमसीडी के चुनावी दंगल के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में थे. इन सभी की किस्मत का फैसला आज होने वाला है. पिछले 15 सालों से एमसीडी में काबिज बीजेपी इस बार एग्जिट पोल में काफी पीछे है. एग्जिट पोल के मुताबिक एमसीडी में भी अब आप की सरकार बनने वाली है.

दिल्ली के तीन नगर निगमों को इस साल 2022 में केंद्र द्वारा एकीकृत किया गया था, जिससे वार्डों की संख्या घट गई थी. एमसीडी के तीनों निगमों में पहले वार्डों की कुल संख्या 272 थी, लेकिन अब परसीमन होने के बाद वार्ड घटे और एमसीडी में 250 वार्डों पर चुनाव हुआ. एमसीडी के 250 वार्डों के लिए आप और बीजेपी ने 250 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इसके अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 382 और अन्य राजनीतिक दलों में, बसपा ने 132 वार्डों पर, एनसीपी ने 26 पर, जनता दल (यूनाइटेड) ने 22 वार्ड पर चुनाव लड़ा.

13638 मतदान केंद्रों पर हुई वोटिंग

साल 2022 के एमसीडी चुनाव के लिए राजधानी में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इस चुनाव में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ था, जिसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत वार्ड नंबर 5 बख्तावरपुर में 65.72 फीसदी और सबसे कम वार्ड नंबर 145 एंड्रयूज गंज में 33.74 फीसदी दर्ज किया गया. साल 2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्डों में से 181 पर जीत हासिल की थी. आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड पर जीत दर्ज की थी और इस चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

10 हजार से ज्यादा कर्मचारी कर रहे वोटों की गिनती

दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. शांतिपूर्वक काउंटिंग कराने के लिए अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं. दिल्ली एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से 42 मतदान केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा कर्मचारी कर रहे. सभी वार्डों में मतगणना के 5 से 10 राउंड होंगे. दोपहर एक बजे तक सभी वार्डों की मतगणना का काम पूरा हो सकता है.

इसे भी पढ़ें : बस समेत कई वाहन मलबे में दबे, 33 लोगों की मौत

मौसम अपडेट : बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी कंपकंपी, कई राज्यों में बारिश के आसार

Exclusive: रायपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्कैनिंग दुकान में बनते है वेंडिंग कार्ड और फर्जी वेंडिंग कार्ड

इस महीने लॉन्च हो रहे एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन, कीमत और फीचर्स लीक…