रायबरेली. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्व मंत्री मनोज पांडे द्वारा आयोजित स्वागत सभा में भाजपा सरकारों को महंगाई और बेरोजगारी पर जमकर घेरा. सपा मुखिया ने अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज सिलेंडर के दाम 1100 रुपए से अधिक हो गए हैं. आपके बगल की अमेठी सीट से सिलेंडर वाली सांसद अब क्यों कहीं नहीं दिखाई देतीं है?

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के घर में लाल वाला सिलेंडर तो पहुंचा दिया, लेकिन गरीबों के लिए इस महंगाई में सिलेंडर भरवाना ही मुश्किल है. सपा प्रमुख ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर 24 के चुनाव में भाजपा फिर जीत गई तो देश में लोकतंत्र ही खत्म हो जाएगा. हम सबको मिलकर लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार होना होगा. भाजपा सरकार के हर अन्याय से केवल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ही लड़ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – BJP सरकार में चरम पर है भ्रष्टाचार-बेरोजगारी, झूठ को सच बताने भाजपा ने दिए 200 करोड़ – अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर झूठे दावे पेश करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अभी भाजपा सरकार ने छठी मनाते हुए बेरोजगारी दर 4% होने का दावा किया. उन्होंने कहा आज गांव के सारे युवा बेरोजगार है और सरकार झूठे दावे करके बरगला रही है. प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होने का भाजपा का दावा भी झूठा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक