भिलाई. पुलिस ने यामनी साहू की मौत की गुत्थी को सुलझाते हुए. इस मामले में मृतिका के पति को गिरफ्तार किया है. हत्या की वजह आरोपी का ​अन्य युवति के साथ प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार टामेश्वर साहू ने सुपेला थाने ने जाकर पुलिस को बताया उसकी पत्नी यामनी की मौत हो गई. इस बात का पता उसे तब चला जब वह बीती रात रायपुर से घर लौटा. घर के बाहर खड़े होकर टामेश्वर ने यामनी को फोन किया. यामनी ने फोन नहीं उठाया, तब टामेश्वर अपने पिता को फोन किया. पिता ने दरवाजा खोला तब वह ऊपर अपने कमरे में गया. कमरे में देखा कि पत्नी सो रही है,उसने पत्नी को हिलाया और कई बार आवाज दी लेकिन पत्नी ने कोई जवाब नहीं दिया . यह देखकर वह भागते हुए नीचे आया और घर वालों को इसकी सूचना दी.घर वालों ने जाकर देखा कि यामनी का शरीर ठंडा हो चुका है. सिर के पास चोटी का बाल कटा पड़ा हुआ था. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर कमरे को सील कर दिया और मृतिका के मायके वालो को भी घटना की जानकारी दी.

मामला नवविवहिता की मौत का था. इसलिए कार्यपालिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा कराया गया. मृतिका के गले में रस्सी से गला घोंटने का निशान दिख रहा था, पास में ही एक रस्सी भी पड़ी थी.

पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर मौके में उस घर के आसपास के लोगो से पूछताछ की गई, फिर मृतिका के पति द्वारा घर से ड्यूटी जाने से लेकर आने तक के समय की जब बारीकी से जांच की गई. तो पता चला कि पति द्वारा बताई गई सारी बातें झूठी थी. पुलिस ने जब पति टामेश्वर से सख्ती से पूछताछ की तो टामेश्वर ने यामनी की हत्या की बात स्वीकार कर ली.

टामेश्वर ने बताया कि शादी के पहले से ही एक युवती के साथ उसके प्रेम संबंध थे. शादी के बाद भी वह उससे सम्बन्ध बना रखा था. पत्नी को इस बात जानकारी हो गई. और दोनों के बीच अक्सर इसी बात को लेकर विवाद होने लगा.

बीती रात भी टामेश्वर उस युवती से बात कर रहा था और यामनी ने सुन लिया. जिसे लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर टामेश्वर एक रस्सी उठाया और पत्नी के गले में लपेट कर कस दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गई. यामनी की मौत के बाद टिकेश्वर घबरा गया. मौत के  बाद टिकेश्वर ने यामनी के बल को काट कर घटना को नया रूप देने की कोशिश की थी.

हत्या की बात​ स्विकार करने के बाद पुलिस ने टिकेश्वर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही इस मामले के खुलास के बाद क्षेत्र के लोगों में हत्यारे पति को लेकर काफी रोष व्याप्त है.