मनोज मिश्रेकर, राजनांदगांव। राजनांदगांव के रूस्तम ने गुजरात के राजकाेट शहर में आयोजित नेशनल तीरन्दाजी प्रतियाेगिता में साहू स्वर्ण पदक जीतने में कामयाबी पाई, वहीं युगल ने चौथा स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता से वापस लौटने पर रुस्तम और युगल का रेलवे स्टेशन में महापौर के साथ लोगों ने जोरदार स्वागत किया.

रूस्तम बीते तीन सालों से अपने गांव कुतुलबोड भाटागांव सिर्रा में अन्तराष्ट्रीय तीरंदाजी काेच हिरू साहू से प्रशिक्षण ले रहे हैं. रूस्तम के पिता संताेष साहू स्वच्छ भारत मिशन में नाैकरी करते हैं. कम तनख्वाह के बाद भी उन्होंने बेटे के लिए महंगे तीरंदाजी के उपकरण भी खरीदे हैं. पाति का सपना अपने बच्चे काे अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का है. आज गांव में अन्तराष्ट्रीय तीरन्दाजी काेच हिरू साहू तीरंदाजों की लम्बी कतार खड़ी कर चुके हैं, और बिना शासन के सहयाेग और नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर आज गांव मे प्रशिक्षिण दे रहे हैं.

रूस्तम के उपल्बधि काे देखकर जब पता चला ताे महापाैर हेमा देशमुख व जीतू मुदलियार स्वागत के लिए पहुंचे. इनके अलावा धकेता नगर निगम अध्यक्ष हरिनारायण, चेतन भानुशाली, युवा काग्रेंस अध्यक्ष लक्ष्मण साहू, तारा साहू, युगल साहू, सुरेंदर साव, राकेश चंद्राकर, ईश्वर निषाद, विनय गाेरे, विक्रम मरकाम, छनेद्र् साहू, डॉ. रघ्घू साहू व सरपंच मुकेश साहू ने गांव के पटेल पतिराम साहू के अलावा समिति प्रबन्धक राजेश यादव ने शुभकामनाएं दी.