मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 51वां मुकाबले में शुक्रवार को पहली बार आज हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस (GT) और रोहीत शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस (MI) के बीच भिड़ंत होने वाली है. गुजरात टाइटंस आईपीएल के प्‍लेऑफ में जगह बनाने से महज एक जीत दूर है. आज अगर जीत मिल जाती है तो इस सीजन टॉप-4 में स्‍थायी रूप से अपनी जगह पक्‍की करने वाली पहली पहली टीम बन सकती है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज शाम 7.30 बजे से होने वाला है.

गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) दोनों ही टीमें इस सीजन विपरीत चल रही हैं. एक टेबल टॉपर है तो दूसरी सबसे निचले पायदान पर है. 10 मैचों में आठ जीत दर्ज कर चुकी गुजरात फ्रेंचाइजी ने इस साल ही आईपीएल में डेब्‍यू किया है. इतनी धमाकेदार शुरुआती की उम्‍मीद शायद ही किसी क्रिकेट पंडित ने गुजरात से की होगी. हालांकि, पिछले मैच में गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने अपना खाता खेला है.

हार्दिक पांड्या जो पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे वह पहली बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में वह अपनी पुरानी टीम की खूबियों और खामियों को बखूबी जानते होंगे. जिसका फायदा वह आज होने वाले मुकाबले में पूरा उठाना चाहेंगे. मुंबई को पिछले मैच में सीजन की पहली जीत नसीब हुई. अब देखना होगा कि अपने दूसरे मैच में मुंबई जीत के सिलसिले को बरकरार रख पाएगी या नहीं.

इसे भी पढ़ें – See Photos : भारत के पूर्व क्रिकेटर ने 28 साल छोटी लड़की से रचाई शादी, केक काटकर किया सेलिब्रेट…

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर 

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम एक पावरपैक टीम है, जिसमें बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर के साथ ही शानदार बॉलिंग लाइन भी है. ऐसे में ओपनिंग बल्लेबाज रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल से लेकर पिछले मैच में 65 रनों की पारी खेलने वाले साई सुदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. तो वहीं डेविड मिलर और राहुल तेवतिया से एक बार फिर धुआंधार बल्लेबाजी करने की उम्मीद की जा रही है. वहीं, राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाज भी टीम के पास मौजूद है.

दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम तो काफी बैलेंस्ड है, लेकिन टीम के कई खिलाड़ी फॉर्म से बाहर चल रहे हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही सलामी बल्लेबाज ईशान किशन भी शामिल हैं, जो लय में नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन सूर्यकुमार यादव बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं.

दोनों टीमों की परफॉर्मेंस

इस सीजन गुजरात टाइटंस बेहतरीन लय में नजर आ रही है और पॉइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर काबिज है. जबकि, मुंबई इंडियंस फिलहाल अंक तालिका में सबसे नीचे है. अबतक आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने दस मैच खेले है, जहां उसने आठ मैच जीते है. जबकि मुंबई इंडियंस ने इस सीजन नौ मैच खेले जहां वे सिर्फ एक गेम जीतने में सफल रहे. GT ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था, पंजाब ने उसे 8 विकेट से हराया. वहीं, मुंबई इंडियंस अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराकर आ रही है.

इसे भी पढ़ें – जहां चाह वहां राह : छत्तीसगढ़ की बेटी ने गोवा में जीता सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब, नक्सलियों ने गोली मारकर की थी पिता की हत्या…

हार्दिक की गुजरात टाइटंस के संभावित-11

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रदीप सांगवान/यश दयाल.

रोहीत की मुंबई इंडियंस के संभावित-11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), टिम डेविड, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ, जसप्रीत बुमराह.