रायपुर. क्रिसमस पार्टी में धमाल मचाने के लिए आपको गोवा और मुंबई जाने की जरूरत नहीं है. इस पार्टी के लिए आपको लाखों रुपए भी खर्च करने की जरूरत भी नहीं है. हम जिस पार्टी में धमाल मचाने की बात कर रहे है वहां आप अपने बच्चों और बड़े बुजुर्गों के साथ विथ फैमली इंजॉय कर सकते है. यहां 15 से ज्यादा गेम्स, 8 धमाल मचाने वाले वर्कशॉप टोटली फ्री है.
विटनेस द फिटनेस द्वारा वीआईपी रोड के पॉम व्यू स्थित एक बड़े से फार्म हाउस में ये शानदार और धमाकेदार इवेंट 22 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा है, इसके लिए सिर्फ और सिर्फ 500 रुपए की एंट्री फीस रखी गई है, जो आप 8319552277 पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर पास बुक या अपने घर में भी इसे सीधे मंगवा सकते है.
इस इवेंट को कराने वाले श्री अमित ने लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि रायपुरियंस को नए साल की पार्टी इंजॉय करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. वहीं ज्यादातर पार्टी शहर में केवल युवाओं के लिए होती है और वहां विथ फैमली जाना संभव ही नहीं और ऐसी पार्टियां देर रात में ही होती है.
यही कारण है कि विटनेस द फिटनेस एक ऐसा इवेंट लेकर आया है जो केवल फैमली के लिए हो और यहां घर का हर सदस्य एक साथ धमाल मचा सके.
बड़े बुजुर्गों के लिए यहां कई अनोखे गेम्स रखे गए है, इसके अलावा उनके लिए चाय पर चर्चा भी रखी गई है. तो तैयार हो जाइये आप भी इस पार्टी में धमाल मचाने के लिए और इस पूरे इवेंट की जानकारी के लिए इन मोबाइल नंबर में फोन करना न भूले 8319552277 .