बिलासपुर। बिलासपुर में पुलिस ने महिला स्कवॉयड का गठन किया है. ये महिला स्कॉड दिन और रात अलग अलग परियों में शहर में पेट्रोलिंग करेगी. ये महिलाएं एक विशेष प्रकार के स्कूटर से पेट्रोलिंग करेगी.

स्कूटर में वायरलेस सेट,हूटर और नीली लाल बत्ती लगी है. महिला पुलिस इससे चौबीसों घंटे पेट्रोलिंग करेगी. इस काम में करीब 70 महिला पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. ये मनचलों पर खासतौर से नजर रखेगी.

महिला थाना से संचालित इस स्कवॉयड से महिला पुलिस कहीं भी तुरत पहुंच सकेगीं और सीधे कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना देंगीं. एएसपी अर्चना झा ने बताया कि  70 महिलाओ का ये दल महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद कारगर साबित हो सकता है. इसकी शुरुआत आज ही मुख्यमंत्री बोनस तिहार सम्मेलन में कर रहे हैं.