भोपाल. अध्यापक संघ की प्रांताध्यक्ष ​शिल्पी शिवान ने आज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अपना मुंडन कराकर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है. उनके साथ दो महिला अध्यापक और एक अध्यापक की पत्नी द्वारा भी मुंडन कराया गया. मध्यप्रदेश के ​इतिहास में शायद ऐसा पहली बार हुआ है. जब सरकार के​ खिलाफ प्रदर्शन के दौरान किसी महिला ने मुंडन कराया हो. इस घटना के बाद प्रदेश भर के अध्यापकों में खासा रोष है।

शिल्पी शिवान का कहना है कि आंदोलन, ज्ञापन, हड़तालों के बाद अब अध्यापक अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आरपार की लड़ाई के मूड में हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा ​कि सरकार ने अब भी उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले समय में संगठन के 1 हजार अध्यापक भी मुंडन करा सकते हैं. इसके लिए इन अध्यापकों ने भी सहमति दी है. शिवान ने सरकार पर अध्यापकों को लेकर दोहरे व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है.

इससे पहले संघ द्वारा प्रदेश भर में यात्रा निकाली गई थी. इस दौरान सरकार को उनकी मांगो को पूरा करने के लिए 13 जनवरी तक का समय दिया गया था. मांग पूरी न होने के सूरत में संघ की अध्यक्ष शिल्पी ने मुंडन कराये जाने की बात कही थी. उसी के तहत आज शिल्पी ने आज मुंडन कराया है.

गौरतलब है कि संविलियन की मांग को लेकर प्रदेश भर के अध्यापक अध्यापिकाएं आन्दोलनरत हैं. इनके द्वारा सरकार को चेताने के लिए यात्रारथ निकाला गया जो प्रदेश के के विभिन्न जिलों से होता हुआ शुक्रवार को भोपाल पहुंचा. इसके 13 जनवरी को भोपाल के दशहरा मैदान पहुंचने पर अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. इतना ही नहीं इन अध्यापिकाओं ने अपना मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है.