गुरदासपुर। पंजाब के गुरदासपुर जिले में ऑपरेशन के लिए आई महिला को जैसे ही इंजेक्शन लगाया गया कि उसकी मौत हो गई. महिला पथरी के ऑपरेशन के लिए भर्ती हुई थी. महिला की मौत के बाद डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार ने जमकर हंगामा किया. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने 3 डॉक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मृतक की पहचान प्रीमलजीत कौर के रूप में हुई है और वह सरकारी स्कूल में टीचर थी.

ये भी पढ़ें: पंजाब विधानसभा का बजट सत्र: अवैध खनन पर हंगामा, केंद्र की अग्निपथ योजना और किसानों के ट्विटर अकाउंट बैन करने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाएगी सरकार

एनेस्थीसिया देने के लिए कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं था मौजूद

मृतका के पिता अजीत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी प्रीमलजीत को पथरी थी, लेकिन ऑपरेशन के दौरान इंजेक्शन के लगते ही बेटी की मौत हो गई. पुलिस ने डॉ हरभजन सिंह, उनके बेटे और मनजीत सिंह बब्बर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली. हरभजन सिंह और उनके बेटे को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं मनजीत सिंह बब्बर मौके से भाग गया. जांच में पता चला है कि एनीस्थीसिया देने के लिए कोई स्पेशलिस्ट डॉक्टर मौजूद नहीं था. वहीं डॉक्टरों और अस्पताल प्रशासन ने अपने पर ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ें: बड़ी सफलता: 200 करोड़ रुपए की 20 किलो 800 ग्राम सिंथेटिक ड्रग्स बरामद, 2 तस्करों को किया गया गिरफ्तार

3 डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज, 2 की गिरफ्तारी, एक फरार

पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर 3 डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों डॉक्टर पिता और बेटे को गिरफ्तार किया गया है. तीसरा डॉक्टर मंजीत सिंह बब्बर अभी फरार है.

ये भी पढ़ें: पति ने भाई के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जुर्म को छिपाने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट, ऐसे खुला पूरा मामला