World Earth Day 2024:  पृथ्वी को साफ और सुरक्षित रखने के लिए हर साल 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. इस बार की थीम प्लानेट बनाम प्लास्टिक है. आजकल ज्यादातर घरों में प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इन चीजों से धरती ही नहीं बल्कि हमारी सेहत को भी नुकसान हो रहा है. ये सबसे ज्यादा पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. ऐसे में हमें अपने घर से सहसे पहले प्लास्टिक की चीजों को निकाल फेंकना चाहिए.

प्लास्टिक बैग पॉलीथिन

सब्जी खरीदने जाओ या राशन की दुकान पर आपको सामान प्लास्टिक की पॉलीथिन में ही मिलेगा. भले ही प्लास्टिक की पॉलीथिन पर रोक लगा दी गई हो, लेकिन आज भी छोटे शहरों और दुकानों पर ये धड़ल्ले से बिक रही हैं. ऐसे में आपको इनका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. आप सामान खरीदने के लिए घर से जूट या कपड़े के बने बैग लेकर जाएं और प्लास्टिक की पॉलीथिन को ना कहें.

प्लास्टिक की बोतल

पानी पीने के लिए लोग आजकल बोलत का इस्तेमाल करते हैं. आपको हर किसी के हाथ में प्लास्टिक की बोतल नजर आ जाएगी. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी प्लास्टिक की बोलत का इस्तेमाल करते हैं. ये सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रही हैं. आज ही अपनी किचन में रखी प्लास्टिक की बोतल का उपयोग बंद कर दें. इसकी जगह स्टील, कांच या तांबे की बोतल का उपयोग करें.

प्लास्टिक चॉपिंग बोर्ड

जब आप इस प्लास्टिक के बोर्ड पर सब्जियां काटसे हैं तो प्लास्टिक के छोटे-छोटे कण सब्जी के साथ आपके शरीर में प्रवेश करते हैं. कई बार प्लास्टिक के चॉपिंग बोर्ड सो साफ करना भी मुश्किल हो जाता है. इसलिए स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिहाज से आपको लकड़ी का चॉपिंग बोर्ड इस्तेमाल करना चाहिए.

प्लास्टिक टिफिन

सभी के घरों में आपको प्लास्टिक के टिफिन की भरमार मिल जाएगी. ये टिफिन भले ही सस्ते आते हों, लेकिन इनका सेहत पर बुरा असर पड़ता है. प्लास्टिक के टिफिन में रखा गर्म खाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है. प्लास्टिक बनाने में बिस्फेनोफिल-ए नाम के जहरीले यौगिक का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके कारण शरीर में पहुंचकर कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की वजह बन सकते हैं. इसलिए आज से ही प्लास्टिक की जगह स्टील या कांच का उपयोग करें.