हमारे जीवन में गूगल ने ऐसी जगह बना ली है कि हमें कुछ भी जानना है, देखना है, पढ़ना है तो गूगल है ना. पर आप यह भी जानते होंगे कि एक बार आपने गूगल में कुछ सर्च किया तो आपकी जी मेल में सेव हो जाती हैं.

ये तो आपने देखा ही होगा कि गूगल के जरिए हम कुछ सर्च करते हैं तो थोड़ी देर बाद हमें उसी किस्म के एड आने लगते हैं. सिर्फ गूगल ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया में भी यह एक्सपीरियंस होता है. दरअसल, डाटा सेफ नहीं है. कई बड़ी-बड़ी कंपनियां इन्हीं डेटा की मदद से बिजनेस करती हैं.

डाटा प्राइवेसी काफी बड़ा मुद्दा है. कुछ महीने पहले ढेरों यूजर्स के डेटा लीक हुए थे. तब काफी हंगामा हुआ था. पर्सनल डेटा की सुरक्षा को लेकर काफी सतर्क होने की जरूरत है. आज हम डेटा को अपने फोन या एप से हटाने के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

दरअसल, हम जब भी किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहां दो ऑप्शन देखने को मिलते हैं. वहां साइन इन विद गूगल ऑर फेसबुक या क्रिएट एन अकाउंट करने का ऑप्शन होता है. नया अकाउंट बनाने के लिए कई प्रोसेस को फॉलो करना पड़ता है, जिसमें काफी ज्यादा वक्त खराब होता है, इसलिए यूजर्स इतने लंबे प्रोसेस को न करने की बजाय साइन इन विद गूगल या फेसबुक का ऑप्शन चुन लेते हैं. बस इसी में डाटा सेव रह जाता है.

पर्सनल डाटा रिमूव करने अपनाएं ये ट्रिक

  • पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना है.
  • इसके बाद राइट कॉर्नर पर मौजूद अपनी फोटो पर क्लिक करना है.
  • अब मैनेज गूगल अकाउंट खोलें.
  • इसके बाद लेफ्ट हैंड साइड में दिए ऑप्शन में से सेटिंग्स पर क्लिक करें.
  • स्क्रॉल डाउन करें और साइनिंग इन टू अदर अकाउंट पर जाएं. इसे क्लिक करें.
  • अब आपको सारी वेबसाइट्स की लिस्ट दिख जाएगी, जिनमें आपने गूगल से लॉगइन किया है.
  • यहां से अनचाहे एप और वेबसाइट पर क्लिक करके आप एक्सेस को आसानी से रिमूव कर सकते हैं.