X Bans 2 Lakh Indian Accounts : एलन मस्क की कंपनी एक्स कॉर्प ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 230,892 अकाउंट बैन किए हैं.इनमें से 2,29,925 अकाउंट बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता को बढ़ावा देने के लिए बैन किए गए हैं.

वहीं, आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए 967 अकाउंट हटाए गए हैं.नए आईटी नियम, 2021 के अनुसार, अपनी मासिक रिपोर्ट में एक्स ने कहा कि 26 अप्रैल से 25 मई के बीच उसे भारत में एक्स यूजर्स की 17,580 शिकायतें मिलीं. इस दौरान कंपनी ने अकाउंट सस्पेंड के खिलाफ 76 शिकायतों पर कार्रवाई भी की.

कंपनी ने पिछले महीने किए थे 1.84 लाख अकाउंट बैन (X Bans 2 Lakh Indian Accounts)

इससे पहले, 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच एक्स ने भारत में 1,84,241 अकाउंट बैन किए थे.इनमें से 1,303 अकाउंट आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए बैन किए गए थे.

26 फरवरी से 25 मार्च के बीच कुल 213,862 खातों पर प्रतिबंध लगाया गया.इनमें से 1,235 खाते देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में बंद किए गए.