बीते कुछ दिनों में अपने लॉन्च को लेकर चर्चा में रही Xiaomi 13 Series के लॉन्च में अब देरी की खबर आ रही है. पहले ये सीरीज 1 दिंसबर को चीन में लॉन्च होने वाली थी. लेकिन अब शाओमी ने अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च इवेंट को पोस्टपॉन्ड कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली थी. चीन में 1 दिसंबर को होने वाले इवेंट को कुछ घंटों पहले ही टाल दिया गया है. Xiaomi 13 Pro में कंपनी बेहतरीन कैमरा कॉन्फिग्रेशन देगी.

बता दें कि कंपनी ने अभी हैंडसेट के लिए नए लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं दी है. Xiaomi ने आगामी Xiaomi 13 सीरीज के कुछ और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा भी किया है, जिसमें Xiaomi 13 Pro पर में Sony IMX989 1-इंच इमेज सेंसर होने की बात कही गई है. Read More – अगर आपके हाथों में भी चुभ गया है कांटा और हो रही है बहुत तकलीफ, तो किचन में रखे इन सामानों से आसानी से निकालें …

संभावित फिचर्स

Xiaomi 13 Pro में यूजर्स को 50MP का Sony IMX989 1-inch सेंसर मिलेगा. इसके अलावा फोन में दो अन्य 50MP के सैमसंग सेंसर मिलेंगे, जिसमें एक टेलीफोटो लेंस और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस होगा. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 50MP + 13MP + 10MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. हैंडसेट MIUI 14 के साथ आएगा.

13 प्रो में आपको 4820mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की रिवर्स चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे. वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट में 4500mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है. Read More – New Born Baby के जीभ की सफाई है बेहद जरूरी, सफाई के दौरान रखें कुछ जरूरी बातों का ख्याल …

शाओमी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि Xiaomi 13 Series में स्नैपड्रैगन Gen 2 मोबाइल प्लैटफॉर्म, LPDDR5X RAM और UFS 4.0 दिया जाएगा. नई लीक से पता चलता है कि Xiaomi 13 में 6.36 इंच E6 AMOLED फुलएचडी+ 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले होगी. वहीं Xiaomi 13 प्रो में 6.73 इंच की बड़ी E6 AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है. स्क्रीन 2K रेजॉलूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. Xiaomi 13 सीरीज के आधिकारिक टीजर से खुलासा हुआ है कि स्टैंडर्ड मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले जबकि प्रो मॉडल में कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी.